India Vs Western Australia: वॉर्म-अप मैच में इन खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

India Vs Western Australia: पहले वॉर्म-अप मैच में टीम इंडिया की जीत, सूर्यकुमार, अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार ने किया शानदार प्रदर्शन

India Vs Western Australia: सूर्या कुमार , भुवी-अर्शदीप की शानदार गेंदबाजी टी20 विश्व कप 2022 की तैयारियों में जुटी भारतीय टीम ने अपना पहला अभ्यास मैच जीत लिया है।

भारतीय टीम ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन बनाए।

जिसके जवाब में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम 145 रन ही बना पाई ।

India vs Western Australia XI: Rohit Sharma failed in the first test of T20  World Cup, left arm bowler played - Cricket.Surf

वहीं इस मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया 13 रन से मुकाबला हार गई।

वहीं इस मैच के लाइम लाइट सूर्यकुमार यादव रहें।

उन्होंने भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा रन बनाएं ।

India vs Western Australia: Suryakumar Yadav shines as Men in Blue win  opening practice game

सूर्यकुमार यादव ने बनाए कुल 52 रन

सूर्यकुमार यादव ने कुल 52 रन बनाए।

जबकि हार्दिक पांड्या ने 29 रन बनाएं। बात करें अगर अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार की उन्होंने भी इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया।

आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंदों में तीन चैके और तीन छक्कों की मदद से 52 रन बनाए।

IND vs WA-XI LIVE Score: India batting first vs Western Australia XI, SKY  smashes 50: Follow INDIA Practice Match LIVE & more news - Make Money  Online, Entertainment

हार्दिक पांड्या ने खेली 29 रन की पारी

वहीं, हार्दिक पांड्या ने 20 गेंदों में 29 रन की पारी खेली।

इन दोनों की शानदार बल्लेबाजी के चलते भारत ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 158 रन बनाए।

वहीं वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पावरप्ले में 29 रन बनाकर चार विकेट गंवा दिए।

भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लिए।

आखिरी ओवर में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के नौ विकेट गिर गए थे और जीत के लिए 30 रन की जरूरत थी।

हर्षल ने शानदार गेंदबाजी की और भारत को 13 रन से जीत दिला दी।

Pratiksha

A multi-talented girl possesses a degree in mass communications who is proficient in anchoring and writing content. She has experience of 3 years of working in various news channels like India TV, News 1 India, FM news, and Aastha Channel and her expertise lies in writing for multiple requirements including news, blogs, and articles. Follow@Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *