T20 World Cup Jersey : भारत की जर्सी तैयार पर पाक क्यों हुआ न्यू जर्सी पर Troll

TT20 World Cup: भारत की जर्सी तैयार पर पाक क्यों हुआ न्यू जर्सी पर Troll


T20 World Cup के लिए सभी देश जी जान से पसीना बहा रहे हैं, भारत भी इस खास मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है. भारत ने T20 World Cup के लिए प्लाइंग 11 की लिस्ट भी दे दी है. और अब टीम इंडिया की T20 World Cup Jersey लॉन्च कर दी गई है. और इसी के साथ ये भी साफ हो गया है कि एक बार फिर से भारतीय टीम पुराने रंग यानी स्काई ब्लू जर्सी में नजर आने वाली है. लेकिन टीम इंडिया का इस जर्सी में अंदाज नया होगा.

पाक टीम T20 World Cup Jersey को लेकर हुआ Troll


वहीं पाकिस्तान की टीम को भी नई जर्सी मिल गई है,

लेकिन पाक टीम अपनी इस नई जर्सी को लेकर Troll हो गए हैं.

दरसल जैसे ही पाक टीम की ये जर्सी सामने आई लोग इसे ट्रोल करने लगे

और सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी जर्सी का फैन्स मज़ाक भी उड़ा रहे हैं,

हालांकि अभी तक पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर नई जर्सी लॉन्च नहीं की है, बल्कि यह लीक हुई तस्वीरें हैं.

T20 World Cup Jersey की तरबूज से हुई तुलना


बता दें कि जर्सी हरे कलर की है

और उसपर पीले रंग की घारियां है जिसे लोग तरबूज से तुलना कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों पर फैन्स ने रिएक्ट किया कि यह तो तरबूज़े का डिजाइन है

और उसी के हिसाब से वर्ल्डकप की जर्सी भी बना दी


वैसे T20 World Cup की शुरुआत 23 अक्टूबर से हो रहा है, और पहली भिंड़ंत टीम इंडिया और पाकिस्तान की देखने को मिलेगी.

बाते दें कि T20 World Cup की टीम में Rohit Sharma (कप्तान), KL rahul (उप-कप्तान), Virat Kohli ,

Suryakumar Yadav, Deepak Hooda , Rishabh Pant , Dinesh Karthik, Hardik Pandya, R Ashwin,

Yuzvendra Chahal, Axar Patel, Jasprit Bumrah , Bhuvneshwar Kumar, Harshal Patel और Arshdeep Singh हैं

Pratiksha

A multi-talented girl possesses a degree in mass communications who is proficient in anchoring and writing content. She has experience of 3 years of working in various news channels like India TV, News 1 India, FM news, and Aastha Channel and her expertise lies in writing for multiple requirements including news, blogs, and articles. Follow@Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *