Flipkart और Amazon पर बंपर सेल, फोन-लैपटॉप पर मिल रहा भयंकर डिस्काउंट

Flipkart और Amazon पर बंपर सेल, फोन-लैपटॉप पर मिल रहा भयंकर डिस्काउंट


Amazon और Flipkart फिर एक बार बड़े सेल ला रहे हैं, तो अगर आप भी SmartPhone या Laptop लेने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. Flipkart, Amazon पर बंपर सेल शुरु हो रहा है. जहां SmartPhone से लेकर Laptop पर भारी भरकम डिस्काउंट मिलेगा.


बता दें कि 23 तारीख से अमेजन ग्रेट इंडियन सेल और फ्लिपकार्ट बिग बिलियन सेल शुरु हो रहे हैं और इन्हीं के साथ शुरु होगा डिस्काउंट का मेला और बड़े सेल.. जहां कंपनियां स्मार्टफोन, PC, ऑडियो प्रोडक्ट्स और दूसरे डिवाइसेस पर कई ऑफ़र और डील्स देने जा रही हैं.

Amazon and Flipkart to resume mobile phone, laptop and TV sales amidst  lockdown | Digit

Flipkart और Amazon पर 23 से शुरू होकर 30 सितंबर तक सेल

आपको बता दें कि ये खास सेल 23 से शुरू होकर 30 सितंबर को लाइव रहेगा.


इसका फायदा आप Flipkart और Amazon के अलावा कंपनी की ऑफिशियल साइट से उठा पाएंगे.


जहां सभी प्रोडक्ट आपको बेहद कम कीमत पर मिलेगें


फ्लिपकार्ट पर ICICI और एक्सिस बैंक के members को 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा.

Amazon, Flipkart ramp up their government affairs and public policy teams

जानिए Flipkart पर किन SmartPhone पर मिलेगा डिस्काउंट


फ्लिपकार्ट की सेल Noise, Asus और Poco पर छूट है. इनमें Poco F4, Pixel 6a, Poco X4 Pro 5G हैं


इसके अलावा Oppo Reno 8, Motorola Edge 30, Realme 9 5G, और Samsung F13 शामिल हैं.


Amazon पर किन SmartPhone पर मिलेगा डिस्काउंट


वहीं अगर अमेजन की बात करें तो iPhone 13 और iQOO 9T जैसे स्मार्टफोन पर भी भारी छूट मिलेगी


इसके अलावा Laptop और इलेक्ट्र्कल एप्लाइंसेस पर भी छूट होगी.


Amazon Prime वालों को बड़ी सौगात


23 सितंबर को शुरू होने वाली सेल से 24 घंटे पहले ही प्राइम सदस्यों के लिए शुरू कर देगी.


इसके अलावा SBI वालों को डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी.


साथ ही कंपनी वारंटी, मुफ्त डिलीवरी, और नो-कॉस्ट EMI पेमेंट जैसे जैसे ऑप्शंस भी दे रही हैं.

Pratiksha

A multi-talented girl possesses a degree in mass communications who is proficient in anchoring and writing content. She has experience of 3 years of working in various news channels like India TV, News 1 India, FM news, and Aastha Channel and her expertise lies in writing for multiple requirements including news, blogs, and articles. Follow@Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *