Diwali पर पीएम मोदी युवाओं देंगे बड़ा तोहफा, इतने हजार लोगों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

Diwali पर पीएम मोदी युवाओं देंगे बड़ा तोहफा, इतने हजार लोगों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

Diwali पर पीएम मोदी युवाओं को बड़ा तोहफा देंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 22 अक्तूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 लाख लोगों की भर्ती के लिए एक अभियान ‘रोजगार मेला’ का शुभारंभ करेंगे, वहीं इस समारोह के दौरान 75,000 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भी दिए जाएंगे।

इस कार्यक्रम में देश के अलग अलग-अलग शहरों से केंद्रीय मंत्री भी जुड़ेंगे।

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान उड़ीसा से, मनसुख मांडविया गुजरात से, अनुराग ठाकुर चंडीगढ से, पीयूष गोयल महाराष्ट्र से जुड़ेंगे।

इसके अलावा अन्य मंत्री भी अलग अलग शहरों से जुड़ेंगे।

सभी सांसद अपने संसदीय क्षेत्र से कार्यक्रम में जुड़ने की सूचना है।

आपको बता दें कि इस साल जून में सभी विभागों और मंत्रालयों की समीक्षा के बाद पीएम मोदी ने ऐलान किया था

कि उनकी सरकार अगले डेढ़ साल में यानी 2023 दिसंबर तक 10 लाख नौकरियां देगी।

Apply for these government jobs that offer salary up to Rs 2,17,000 under  7th Pay Commission | Career News – India TV

देश भर से चयनित होंगी नई भर्तियां

देश भर से चयनित नई भर्तियां भारत सरकार के 38 मंत्रालयों और उनसे संबद्ध विभागों में की जाएंगी।

नियुक्त व्यक्ति समूह ए और बी (राजपत्रित),

समूह बी (अराजपत्रित) और समूह सी में विभिन्न स्तरों पर सरकार में शामिल होंगे।

जिन पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं उनमें केंद्रीय सशस्त्र बल के कर्मी, उप-निरीक्षक, कॉन्स्टेबल,

एलडीसी, स्टेनो, पीए, आयकर निरीक्षक और एमटीएस सहित अन्य के पद शामिल हैं।

खबरों के मुताबिक यह भर्तियां मंत्रालयों और विभागों द्वारा या तो स्वयं या यूपीएससी, एसएससी और रेलवे भर्ती बोर्ड जैसी भर्ती एजेंसियों के माध्यम से की जा रही हैं।

Pratiksha

A multi-talented girl possesses a degree in mass communications who is proficient in anchoring and writing content. She has experience of 3 years of working in various news channels like India TV, News 1 India, FM news, and Aastha Channel and her expertise lies in writing for multiple requirements including news, blogs, and articles. Follow@Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *