Congress President Election Result: मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के नए अध्यक्ष

Congress President Election Result: मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के नए अध्यक्ष

Congress President Election Result: मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीधे मुकाबले में शशि थरूर को भारी मतों से हराया है। जानकारी के मुताबिक मल्लिकार्जुन खड़गे को 7897 वोट मिले, जबकि शशि थरूर को महज 1072 वोट मिले, अध्यक्ष के चुनाव में कुल 9497 वोट पड़े थे ।

वहीं कांग्रेस मुख्यालय के बाहर खड़गे की जीत का जश्न मनाया जा रहा है,

जीत के बाद खड़गे से मिलने सचिन पायलट, गौरव गोगोई, तारिक अनवर जैसे अन्य नेता पहुंचे।

Congress president elections: Counting of votes to take place at 10 am;  Mallikarjun Kharge, Shashi Tharoor in fray - BusinessToday

शशि थरूर ने दी बधाई

थरूर ने मल्लिकार्जुन खरगे को जीत की बधाई देते हुए ट्वीट किया,

जिसमें उन्होंने ने लिखा “ये काफी सम्मान और बड़ी जिम्मेदारी की बात है,

मैं खड़गे जी के लिए उनके इस काम में सफलता की कामना करता हूं।”

Congress President Election Results Mallikarjun Kharge appointed as new  President of Congress celebrations outside the party office

आपको बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के सबसे सीनियर नेताओं में से एक हैं।

80 साल के खड़गे को गांधी परिवार का बेहद करीबी माना जाता है। मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक से है।

उन्होंने बीए और एलएलबी की पढ़ाई की है और पेशे से वकील भी रह चुके हैं।

congress: Kharge vs Tharoor: Election results of Congress President to be  declared on October 19 - The Economic Times Video | ET Now

खड़गे सबसे पहले 1969 में कर्नाटक के गुलबर्ग सिटी कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे,

इसके बाद 1972 में पहली बार चुनकर विधानसभा गए, तब से लेकर 2009 तक वो कुल 9 बार विधायक रह चुके है,

1976 में वो पहली बार कर्नाटक में कैबिनेट मंत्री बने। खड़गे को 1988 में कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। 2005 में उन्हें कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया। 2008 तक वह इस पद पर बने रहे। 2009 में पहली बार सांसद चुने गए।

Pratiksha

A multi-talented girl possesses a degree in mass communications who is proficient in anchoring and writing content. She has experience of 3 years of working in various news channels like India TV, News 1 India, FM news, and Aastha Channel and her expertise lies in writing for multiple requirements including news, blogs, and articles. Follow@Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *