ZIM vs NED T20 World Cup: नीदरलैंड की जीत, जिम्बाब्वे टूर्नामेंट से लगभग बाहर

ZIM vs NED T20 World Cup 2022: नीदरलैंड को आखिरीकार मिली जीत, जिम्बाब्वे टूर्नामेंट से लगभग बाहर

ZIM vs NED T20 World Cup: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 राउंड में आखिरकार नीदरलैंड को एक जीत हासिल हुई है। नेदरलैंड्स ने एडिलेड में खेले गए मुकाबले में जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया । टी20 वर्ल्ड कप का 34वां मुकाबला एडिलेड में जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के बीच खेला गया। जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उन्होंने 19.2 ओवर में 117 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड ने 18 ओवर में पांच विकेट पर 120 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

ZIM vs NED LIVE Zimbabwe vs Netherlands Live Cricket Score T20 World Cup  2022 Today Match Adelaide Weather Updates - Sportstar

नीदरलैंड को सुपर-12 के अपने चौथे मुकाबले में जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हरा दिया

आपको बता दें कि नीदरलैंड को सुपर-12 के अपने चौथे मुकाबले में जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हरा दिया।

हार के बाद जिम्बाब्वे के चार मैच में तीन अंक हैं। वह एक मैच जीता है और दो हारा है।

Zimbabwe vs Netherlands T20 head to head records: ZIM vs NED head to head  in T20 history - The SportsRush

जिम्बाब्वे को एक मैच अब भारत के खिलाफ खेलना है। दूसरी ओर, नीदरलैंड की टीम पहले ही बाहर हो चुकी है। उसके चार मैच में दो अंक हैं।

नीदरलैंड ने पांच विकेट गंवाकर 18 ओवर में ही 120 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

Zimbabwe vs Netherlands Live Streaming Info T20 World Cup 2022 When Where  to Watch ZIM vs NED Online, TV Adelaide Weather Rain Updates - Sportstar

मैक्स ओडाउड ने 47 गेंद पर 52 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए।

वहीं टॉम कूपर ने 32 रनों का योगदान दिया।

बस डि लीडे ने 12 गेंद पर नॉटआउट 12 रनों की पारी खेली और मैच विनिंग चौका भी लगाया।

Pratiksha

A multi-talented girl possesses a degree in mass communications who is proficient in anchoring and writing content. She has experience of 3 years of working in various news channels like India TV, News 1 India, FM news, and Aastha Channel and her expertise lies in writing for multiple requirements including news, blogs, and articles. Follow@Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *