Train Timing: बढ़ते कोहरे के कारण ये ट्रेनें हुईं लेट, कई गाड़ियां रद

Train Timing: बढ़ते कोहरे के कारण ये ट्रेनें हुईं लेट, कई गाड़ियां रद

Train Timing: कड़ाके की ठंड और कोहरा को देखते हुए रेलवे की सेवायों में बदलाव किए गए है। कोहरे का कहर रेलवे की सेवाओं पर भी दिखने को मिल रहा है। अभी बीते दिन भारतीय रेलवे ने गुरुवार को कोहरे के कारण 293 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया था। इसी बीच शुक्रवार को भारतीय रेलवे की ओर ओर से 315 ट्रेनों को रद करने का फैसला लिया गया है। जानकारी के मुताबिक 268 ट्रेनों को पूरी तरह से रद कर दिया गया है, जबकि 47 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद किया गया है। इसके साथ 18 ट्रेनों को रीशेड्यूल्ड और 19 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।

वहीं कुछ ट्रेन ऐसी है जो देर से चलेगी।

लेट ट्रेनों की सूची-
20503 डिब्रूगढ़ राजधानी – 47 मिनट
22692 बेंगलुरु राजधानी – 06 घंटे 22 मिनट
12403 इलाहाबाद-मथुरा एक्सप्रेस – 03 घंटे 01 मिनट
14116 हरिद्वार इलाहाबाद एक्सप्रेस – 05 घंटे 55 मिनट
12952 मुंबई राजधानी एक्सप्रेस- 01 घंटा 01 मिनट

आपको बता दें कि शुक्रवार 6 जनवरी को रेलवे ने 315 ट्रेनें रद्द कर कर दी हैं। आज जो ट्रेनें कैंसिल हुई हैं उनमें 04203 अयोध्या कैंट- लखनऊ, 12584 डबल डेकर एसी आनंद विहार टर्मिनल- लखनऊ, 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस सीतामढ़ी – आनंद विहार टर्मिनल, 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – सीतामढ़ी, 04204 लखनऊ – अयोध्या कैंट, 04030 फरुखनगर- दिल्ली सराय रोहिल्ला, 04041 दिल्ली सराय रोहिल्ला – फरुखनगर, 12241 सुपरफास्ट चंडीगढ़ – अमृतसर, 12242 सुपरफास्ट अमृतसर जंक्शन- चंडीगढ़, 12505 नार्थ ईस्‍ट एक्सप्रेस कामाख्या- आनंद विहार टर्मिनल, 12506 नार्थ ईस्‍ट एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्‍या, 12583 डबल डैकर एसी लखनऊ- आनंद विहार टर्मिनल, 04042 दिल्ली सराय रोहिल्ला – फरुखनगर, 04383 प्रयागराज संगम – जौनपुर जंक्शन, 04384 जौनपुर जंक्शन – प्रयागराज संगम, 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस प्रयागराज संगम-चंडीगढ़, 14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस चंडीगढ़- प्रयागराज संगम, 06934 एक्सप्रेस स्पेशल पठानकोट – अमृतसर जंक्शन ट्रेन शामिल हैं।

Pratiksha

A multi-talented girl possesses a degree in mass communications who is proficient in anchoring and writing content. She has experience of 3 years of working in various news channels like India TV, News 1 India, FM news, and Aastha Channel and her expertise lies in writing for multiple requirements including news, blogs, and articles. Follow@Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *