Tecno Pova 4: 6000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ यह बेहतरीन स्मार्टफोन

Tecno Pova 4: 6000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ यह बेहतरीन स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

Tecno Pova 4: Tecno ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन को आज लॉन्च किया है। अभी कुछ दिन पहले ही कंपनी ने इस फोन को कुछ महीने पहले बांग्लादेश और मलेशिया में Tecno Pova 4 Pro के साथ लॉन्च किया था। मिली जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में आपको मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर, 90Hz रिफ्रेश रेट और 50MP कैमरा मिलता है।प्रकाशिकी के लिए, इसमें 50MP का डुअल रियर कैमरा सेंसर है। यह वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP के फ्रंट कैमरा सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा, डिवाइस HiOS 12.0 ऑपरेटिंग सिस्टम चलाता है जो Android 12 पर आधारित है।

TECNO POVA 4 Pro Review: The brand is really good at making budget phones -  Gizmochina

कैमरा


आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन में डुअल-रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है

जिसमें एआई लेंस और एक एलईडी फ्लैश के साथ 50MP प्राइमरी शूटर मिलता है।

वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें आपको 8MP कैमरा दिया गया है।

इसके अलावा फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई ।

बात करें अगर अन्य फीचर्स कि तो इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर,माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, DTS ऑडियो, IPX2 रेटिंग, डुअल-सिम, 4G, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, NFC, GPS और ग्लोनास और स्टीरियो स्पीकर सेटअप है।

Tecno Pova 4 launched in India with Helio G99 SoC, 50MP dual cam, 6000mAh  battery; more details here - Smartprix

कीमत


भारत में Tecno Pova 4 के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है।

यह 13 दिसंबर से अमेज़न इंडिया और जियो मार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Tecno Pova 4 दो कलर ऑप्शन- यूरेनोलिथ ग्रे,मैग्मा ऑरेंज और क्रायोलाइट ब्लू पेश किया गया है।

Pratiksha

A multi-talented girl possesses a degree in mass communications who is proficient in anchoring and writing content. She has experience of 3 years of working in various news channels like India TV, News 1 India, FM news, and Aastha Channel and her expertise lies in writing for multiple requirements including news, blogs, and articles. Follow@Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *