Reliance Jio ने पेश की स्पेस फाइबर टेक्नोलॉजी
Reliance Jio ने पेश की स्पेस फाइबर टेक्नोलॉजी
Reliance Jio देश के दूरदराज के इलाकों को कनेक्ट करने के लिए ‘जियो स्पेस फाइबर’ नाम की एक नई टेक्नोलॉजी लेकर आया है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से गांव और दुगर्म इलाकों में भी नेटवर्क की कोई दिक्कत नहीं होगी और इंटरनेट की स्पीड में भी तेज आएगी।

मिली जानकारी के अनुसार‘जियो स्पेस फाइबर’ सैटेलाइट बेस्ड गीगा फाइबर टेक्नोलॉजी है, जो उन दुर्गम इलाकों को कनेक्ट करेगा जहां फाइबर केबल से ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी पहुंचाना मुश्किलों भरा काम है। इतना ही नहीं यह सर्विस किफायती कीमतों पर उपलब्ध होगी इसके साथ ही 27 से 29 अक्तूबर तक दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रही इंडिया मोबाइल कांग्रेस में जियो ने यह टेक्नोलॉजी प्रदर्शित की है।
आपको बता दें कि प्रगति मैदान में पहला स्टॉल जियो इंफोकॉम का है। आकाश अंबानी ने पीएम मोदी को जियो एयर फाइबर, स्पेस फाइबर समेत अन्य टेक्नोलॉजी की जानकारी दी। खबरों की माने तो भारत के चार स्थानों को पहले ही जियो स्पेस फाइबर से जोड़ा जा चुका है। यह इलाके-गिर (गुजरात), कोरबा (छत्तीसगढ़), नबरंगपुर (ओडिशा) और जोरहाट (असम) हैं। इस सर्विस के लिए सैटेलाइट टेलीकम्युनिकेशन कंपनी के सैटेलाइट्स का प्रयोग होगा।