PM Modi ने देश को दिया INS Vikrant की शक्ति, ये हैं खासियतें

PM Modi ने देश को दिया INS Vikrant की शक्ति, ये हैं खासियतें


भारते की सैन्य शक्ति में चार चांद लगाने आ गया INS Vikrant, PM Modi ने भारतीय नौसेना को दूसरा एयरक्राफ्ट कैरियर (IAC) INS Vikrant सौंप दिया है… PM Modi ने आज सुबह कोच्चि के कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में आईएनएस विक्रांत को इसे देशसेवा में समर्पित किया… जो अब नौसेना की शक्ति और बढ़ाएगा और दुश्मनों के छक्के छुड़ाएगा…

1st indigenous aircraft carrier Vikrant delivered to Navy, India among rare  few with capacity


क्या है INS Vikrant


बता दें कि INS Vikrant एक ऐसा एयरक्राफ्ट कैरियर है जो समंदर में एक बड़े से किले की तरह है… य एक तरह का बड़ा और शक्तिशाली लड़ाकू जहाज होता है जो समंदर में एयरबेस की तरह काम करता है… ये इतना बड़ा और शक्तिशाली होता है कि इसमें विमानों के उड़ान भरने के लिए, उतरने के लिए लंबा-चौड़ा डेक होता है.. यही नहीं इसमें एयरक्राफ्ट को रखने, हथियारों से लैस करने, तैनात करने और एयरक्राफ्ट को आराम देने की तमाम सुविधाएं रहती हैं…


इस एयरक्राफ्ट में और भी कई तरह की सुविधआएं होती हैं, इस तरह विमानवाहक पोत तमाम लड़ाकू जहाजों और विध्वंसक पोतों के लिए छतरी की तरह काम करते हैं ताकि वे अपना मिशन पूरा कर सकें… इसके अलावा इससे अलग-अलग तरह के 30 से ज्यादा एयरक्राफ्ट ऑपरेट हो सकते हैं, जिसमें फाइटर एयरक्राफ्ट, अर्ली वॉर्निंग हेलिकॉप्टर, ऐंटी सबमरीन हेलिकॉप्टर शामिल हैं…

Watch: India's largest built ship INS Vikrant to be commissioned tomorrow -  The Week


INS Vikrant पर क्या बोले PM Modi


INS Vikrant को देश को सौंपते हुए PM Modi ने कहा कि मोदी ने आईएनएस विक्रांत की खासियतें बताते हुए कहा कि ‘यह युद्धपोत से ज्‍यादा तैरता हुआ एयरफील्‍ड है, यह तैरता हुआ शहर है… ये बहुत शक्तिशाली है, ये देश को और ताकतवर बनाएगा… साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इसमें जतनी बिजली पैदा होती है उससे 5,000 घरों को रौशन किया जा सकता है… इसका फ्लाइंग डेक भी दो फुटबॉल फील्‍ड से बड़ा है… इसमें जितने तार इस्तेमाल हुए हैं वह कोचीन से काशी तक पहुंच सकते हैं..

Pratiksha

A multi-talented girl possesses a degree in mass communications who is proficient in anchoring and writing content. She has experience of 3 years of working in various news channels like India TV, News 1 India, FM news, and Aastha Channel and her expertise lies in writing for multiple requirements including news, blogs, and articles. Follow@Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *