OPPO ने लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन, जानें खासियत

OPPO ने लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन, जानें खासियत

ओप्पो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर OPPO Reno 8 Lite 5G को स्पेन में लॉन्च कर दिया गया है। यह पिछले महीने लॉन्च हुई रेनो 8 सीरीज का यह चौथा स्मार्टफोन है। रेनो 8 लाइट 5G वास्तव में भारतीय बाजार में मौजूद OPPO F21 Pro 5G का रीब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है।

Oppo Reno 8 Lite 5G हुआ लॉन्च, 64MP कैमरा और 8GB RAM, जानिए कीमत और फीचर्स  - Oppo Reno 8 Lite 5G Price Launch With 64MP Camera and 8GB RAM Check  Specifications ttec - AajTak

ओप्पो रेनो 8 लाइट 5जी में 6.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है जिसमें एफएचडी+ रेजोल्यूशन और 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है। इसमें ऊपर बाएं कोने में पंच-होल कटआउट है। डिवाइस इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है।

रेनो 8 लाइट 5G बैक पैनल पर एक रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल को स्पोर्ट करता है। वहीं इसमें कैमरा रिंग के चारों ओर डुअल ऑर्बिट लाइट्स हैं जो नोटिफिकेशन आने पर चमकती हैं। आपको बता दें कि कैमरा सेटअप में 2MP डेप्थ और 2MP मैक्रो लेंस के साथ 64MP का मेन सेंसर शामिल है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी स्नैपर है।

वहीं रेनो 8 लाइट 5G स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस है। इसे 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इस फोन की खास बात यह है कि इसमें 5GB तक एक्सपेंडेबल रैम मिलती है, यानी जरूरत पड़ने पर फोन की रैम बढ़कर 13GB तक हो जाएगी। स्मार्टफोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh बैटरी पैक करता है।

Pratiksha

A multi-talented girl possesses a degree in mass communications who is proficient in anchoring and writing content. She has experience of 3 years of working in various news channels like India TV, News 1 India, FM news, and Aastha Channel and her expertise lies in writing for multiple requirements including news, blogs, and articles. Follow@Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *