Whatsapp OTT पर लगेगा नया Telecom Law, कॉलिग का भी पड़ेगा चार्ज

Whatsapp OTT पर लगेगा नया Telecom Law, कॉलिग का भी पड़ेगा चार्ज


Whatsapp, OTT जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और ओटीटी पर नया कानून लगने जा रहा है, ऐसे में अगर आप भी इन सोशल मीडिया या ओटीटी का इस्तमाल करते हैं तो ये खबर बिल्कुल आप के लिए है. दरसल सरकार ने ये फैसला किया है कि इन प्लेटफॉर्म को अब Telecom Law के अंदर रखा जाएगा.

OTT apps may have to take licence, share revenues with govt | Mint


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और ओटीटी पर लगेगी पाबंदी


दरसल लगातार बढ़ते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और ओटीटी की मनमानी को देखते हुए सरकारा उनपर नकेल कसने जा रही है.


इसको लेकर नया कानून आने जा रहा है


जिसके तहत इंडस्ट्री को दोबारा खड़ा करने और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए एक रोडमैप देगा.


इसके अलावा इन सेवाओं को उपलब्ध कराने वाली कंपनियों को अब इन सर्विसेज के लिए लाइसेंस लेना पडेगा.


यही नहीं इसकी वजह से आम इंसान को भी पैसे खर्च करने पड़ेंगे.

Consultation paper on OTT players soon


कॉलिंग पर भी एकस्ट्रा चार्ज


ऐसा माना जा रहा है कि Telecom Law से WhatsApp या दूसरी कंपनी की कॉलिंग के लिए एकस्ट्रा चार्ज होगा.


माना जा रहा है कि ये कानून अगल 6 महिने में आ जाएगा, सरकार ने इस प्रस्ताव पर 20 अक्टूबर तक इंडस्ट्री और लोगों से सुझाव देने को कहा है.


मिनिस्ट्री ने क्या कहा


मिनिस्ट्री का कहना है कि अब तक मिले सुझावों के आधार पर इन बातों ने ध्यान खींचा है. और इसी लिए हम ने एक ड्राफ्ट बिल पेश किया है.


इसमें प्रस्ताव है कि ओवर द टॉप (ओटीटी) यानी ऐसी दूरसंचार सेवाएं जो परंपरागत दूरसंचार सेवाओं से अलग हैं


और इंटरनेट के जरिये काम करती हैं, उन्हें भी दूरसंचार सेवा के दायरे में लाया जाएगा


अब Telecom Law के लगने के बाद से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और ओटीटी पर कितना असर पड़ेगा


ये तो कानून लगने के बाद ही तय हो सकेगा.


लेकिन आम जनता जो आज पूरी तरह से इन प्लेटफॉर्म पर निर्भर है उनपर असर जरूर पड़ सकते है.

Pratiksha

A multi-talented girl possesses a degree in mass communications who is proficient in anchoring and writing content. She has experience of 3 years of working in various news channels like India TV, News 1 India, FM news, and Aastha Channel and her expertise lies in writing for multiple requirements including news, blogs, and articles. Follow@Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *