Happy Birthday Hardik Pandya: 29 के हुए हार्दिक, इस वजह से छोड़ी थी पढ़ाई

Happy Birthday Hardik Pandya: 29 के हुए हार्दिक, इस वजह से छोड़नी पड़ी थी पढ़ाई

Happy Birthday Hardik Pandya: आगामी टी20 वर्ल्ड कप में टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी हार्दिक पांड्या आज 29 साल के हो गए हैं।
हार्दिक पंड्या का जन्म 11 अक्‍टूबर 1993 को गुजरात के सूरत में हुआ था। हार्दिक ने अपने जीवन में कई उतार चढ़ाव देखें हैं। लेकिन आज वो करोड़ों की संपत्ति के मालिक है। क्या आपको पता है एक समय ऐसा था जब पंड्या एक बैट भी नहीं खरीद सकते थे।

Hardik Pandya abuses India captain Rohit Sharma during 2nd T20 against  England, netizens fume

पैसों की तंगी के चलते छोड़ी थी पढ़ाई


आपको बता दें कि सूरत में जन्मे हार्दिक पंड्या की शुरूआत से ही क्रिकेट में काफी दिलचस्पी थी उनके पिता भी उन्हें कई बार मैच दिखाने ले जाया करते थे।

बड़ौदा आने के बाद उनके पिता हार्दिक और कुणाल को किरण मोरे क्रिकेट एकेडमी ले गए।

किरण मोरे उनके शुरुआती कोच रहे

जिन्होंने दोनों भाइयों की जबरदस्त क्रिकेट कुशलता और उनके आर्थिक हालात को देख उनसे फीस न लेने का फैसला किया।

Hardik Pandya's wife Natasa Stankovic pregnant for the second time? Here's  the truth | Masala News – India TV

2015 में की करियर की शुरुआत

हार्दिक पांड्या ने अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में आईपीएल से की।

घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते हार्दिक पांड्या को अपनी पढ़ाई तक छोड़नी पड़ी थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने सिर्फ 9वीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है।

'I Have Learnt To Live Neutral In Life', Says Hardik Pandya After India's  Huge Win Vs England In 1st T20

बैट खरीदने के लिए भी नहीं थे पैसे

एक इंटरव्यू में हार्दिक ने बताया था कि एक टाइम पर उनके पास बैट खरीदने के लिए भी पैसे नहीं थे।

उस समय तक हार्दिक के पास एक बैठ था जिसे उन्हें इरफान पठान ने दिया था।

हालांकि अब हार्दिक पंड्या करोड़ों रुपए के मालिक हैं।

Hardik Pandya and Natasa Stanković not pregnant! Confirms close friend  Aleksandar Ilic - Hindustan Times

पहले लेग स्पिन करते थे पांड्या


वहीं यह बहुत कम लोगों को पता है कि हार्दिक पांड्या पहले लेग स्पिन करते थे।

किरण मोरे की एकेडमी में वो लेग स्पिनर बनने की कोशिश में थे।

लेकिन किरण मोरे की सलाह पर उन्होंने मीडियम पेस शुरू की, जिसके बाद उन्हें सफलता हाथ लगी।

Pratiksha

A multi-talented girl possesses a degree in mass communications who is proficient in anchoring and writing content. She has experience of 3 years of working in various news channels like India TV, News 1 India, FM news, and Aastha Channel and her expertise lies in writing for multiple requirements including news, blogs, and articles. Follow@Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *