Election Result: BJP ने बजाया जीत का बिगुल, जानिए UP में कहां से कौन जीता

Election Result: BJP ने बजाया जीत का बिगुल, जानिए UP में कहां से कौन जीता


Election result के सामने आते ही, BJP के कार्यकर्ता और नेता खुशी से झूम उठे. हर तरफ बस बीजेपी का नाम ही सुनाई दे रहा था, और हो भी क्यों न 5 में 4 राज्यों में बीजेपी का परचम लहरा रहा है. UP Seat पर बहुमत हासिल करने के बाद बीजेपी ने GOA, Manipur और Uttrakhand में भी अपना दबदबा कायम रखा.


यूपी में बीजेपी ने 403 सीटों में 269 सीटों पर जीत हासिल की है. जिसमें….


लखीमपुर खीरी: सदर विधानसभा से बीजेपी योगेश वर्मा ने जीत.
-लखीमपुर खीरी: गोला गोकरननाथ से भारतीय जनता पार्टी के अरविंद गिरी जीते .
लखीमपुर खीरी: पलिया विधानसभा से बीजेपी के हरविंदर सिंह साहनी ने जीते।
-लखीमपुर खीरी: श्रीनगर विधानसभा से बीजेपी की मंजू त्यागी जीती।
-लखीमपुर खीरी: निघासन विधानसभा से बीजेपी के शशांक वर्मा जीते।
-लखीमपुर खीरी: मोहम्मदी विधानसभा से बीजेपी के लोकेंद्र प्रताप सिंह जीते ।
-लखीमपुर खीरी: धौराहरा विधानसभा से बीजेपी विनोद शंकर अवस्थी जीते।
-लखीमपुर खीरी: कस्ता विधानसभा से बीजेपी के सौरभ सिंह जीते।
-कन्नौज: छिबरामऊ विधानसभा सीट से जीतीं भाजपा की अर्चना पांडेय.
-प्रतापगढ़ सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र मौर्या ने अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल को 25 हजार वोटों से हराया.
-बुलंदशहर की शिकारपुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल शर्मा की जीत
-बुलंदशहर: खुर्जा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी सिंह की जीत
-बुलंदशहर: डिबाई विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश सिंह की जीत
-बुलंदशहर: अनूपशहर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी संजय शर्मा जीते
– बुलंदशहर: स्याना विधानसभा से भाजपा के देवेंद्र सिंह लोधी जीते
-मल्हानी से जदयू के उम्मीदवार धनंजय सिंह चुनाव हार गए.
-उन्नाव: भगवंतनगर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी आशुतोष शुक्ला ने 42627 मत पाकर दर्ज की बड़ी जीत.
-देवरिया: पथरदेवा विधानसभा सीट से BJP के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही चुनाव जीते.
-गोंडा से भाजपा प्रत्याशी प्रतीक भूषण सिंह चुनाव जीते. लगातार दूसरी बार प्रतीक ने दर्ज की जीत.
-राजा भैया भी कुंडा से जीते.
-महाराजगंज: नियारा भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेंद्र सिंह चुनाव 51800 मतों से जीते.
-गोंडा में कर्नलगंज से भाजपा प्रत्याशी अजय कुमार सिंह 30 हजार से अधिक मतों से विजयी हुये. पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह को हराया.
-शामली के कैराना से सपा के नाहिद हसन जीते
-मऊ के घोसी सीट से बीजेपी छोड़कर सपा में जानेवाले मंत्री दारा सिंह चौहान जीते से
-मेरठ के सरधना से बीजेपी के फायरब्रांड नेता संगीत सोम को सपा के अतुल प्रधान ने हराया
-50 हजार वोटों से अखिलेश यादव करहल सीट से जीते
-मुजफ्फरनगर के थानाभवन से गणना मंत्री सुरेश राणा हारे
-गौतमबुद्ध नगर विधानसभा जेवर से भाजपा प्रत्याशी ठाकुर धीरेंद्र सिंह तकरीबन 57000 वोटों से जीते
देवरिया के बरहज विधानसभा क्षेत्र से BJP के दीपक मिश्रा चुनाव जीते.
-रामपुरखास विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी आराधना मिश्रा उर्फ मोना की जीत
-योगी सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी इटवा सीट से हारे
-ललितपुर सदर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी रामरतन कुशवाहा एक लाख वोटों के अंतर से चुनाव जीते.
-राजनाथ स‍िंह के बेटे और नोएडा से बीजेपी उम्‍मीदवार पंकज सिंह डेढ़ लाख वोटों से जीते.
-स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर से चुनाव हारे
-रामपुर के चमरौआ विधानसभा से सपा प्रत्याशी नसीर खां जीते
-स्वार विधानसभा से सपा प्रत्याशी अब्दुल्ला आज़म जीते
-लखीमपुर खीरी के पलिया विधानसभा से बीजेपी के रोमी साहनी 39 हजार वोटों से जीते.
-लखनऊ कैंट से भाजपा के ब्रजेश पाठक जीते.
-मथुरा की गोवर्धन सीट पर भाजपा उम्मीदवार प्रत्याशी ठा. मेघश्याम सिंह जीते.
-देवरिया सीट से BJP कैंडिडेट शलभ मणि त्रिपाठी जीते, सपा के अजय प्रताप सिंह को दी मात

Pratiksha

A multi-talented girl possesses a degree in mass communications who is proficient in anchoring and writing content. She has experience of 3 years of working in various news channels like India TV, News 1 India, FM news, and Aastha Channel and her expertise lies in writing for multiple requirements including news, blogs, and articles. Follow@Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *