Atto 3 BYD: चाइनीज कंपनी ने भारत में लॉन्च की इलेक्ट्रिक कार, 521 KM की है रेंज

Atto 3 BYD: चाइनीज कंपनी ने भारत में लॉन्च की इलेक्ट्रिक कार, 521 किलोमीटर की है रेंज

Atto 3 BYD: चीन की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी बीवाईडी (बिल्ड योर ड्रीम्स) ने भारत में अपनी दमदार इलेक्ट्रिक कार Atto 3 को लॉन्च कर दिया है। हालांकि कंपनी ने लॉन्च के दौरान इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है।

खबरों के मुताबिक BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV को SKD किट से चेन्नई में कंपनी की श्रीपेरंबुदूर प्लांट में असेंबल किया जाएगा।

इस इलेक्ट्रिक कार को 50,000 रुपए की टोकन राशि देकर बुक किया जा सकता है।

BYD-ATTO 3 की ARAI सर्टिफाइड रेंज 521 किलोमीटर और NEDC-रेंज 480 किलोमीटर होने का दावा किया गया है।

BYD Atto 3 unveiled in India; bookings open | Team-BHP

Atto 3 को किया लॉन्च

चीन की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी बीवाईडी (बिल्ड योर ड्रीम्स) ने भारत में अपनी दमदार इलेक्ट्रिक कार Atto 3 को लॉन्च कर दिया है।

हालांकि कंपनी ने लॉन्च के दौरान इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है।

खबरों के मुताबिक इलेक्ट्रिक SUV को SKD किट से चेन्नई में कंपनी की श्रीपेरंबुदूर प्लांट में असेंबल किया जाएगा।

इस इलेक्ट्रिक कार को 50,000 रुपए की टोकन राशि देकर बुक किया जा सकता है।

ARAI सर्टिफाइड रेंज 521 किलोमीटर और NEDC-रेंज 480 किलोमीटर होने का दावा किया गया है।

आपको बता दें कि इस कार की कीमत दिसंबर में अनाउंस की जाएगी

BYD Atto 3 Electric SUV Launching In India Today - All Details

और इसकी डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू होने की संभावना है।

यह इलेक्ट्रिक SUV 521 km की रेंज देने में सक्षम है।

BYD Atto 3 की लंबाई 4,455 mm, चौड़ाई 1,875 mm, ऊंचाई 1,615 mm है। जबकि इसका व्हीलबेस 2,720 mm लंबा है।

इसमें 440 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।

वहीं इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर दिया गया है,

जो 201 bhp का पावर और 310 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा।

यही नहीं कंपनी ने यह दावा किया है कि यह कार 7.3 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

BYD Atto 3 electric SUV unveiled: range, battery, features, powertrain,  warranty and rivals | Autocar India

फीचर्स –

BYD Atto 3 में एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 12.8-इंच का रोटेटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

इसके अलावा इसमें पैनोरमिक सनरूफ, लाइटिंग सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हीटेड सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इस इलेक्ट्रिक कार में 7 एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम ,

हिल डिसेंट कंट्रोल , ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम , इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम के साथ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम शामिल हैं।

Pratiksha

A multi-talented girl possesses a degree in mass communications who is proficient in anchoring and writing content. She has experience of 3 years of working in various news channels like India TV, News 1 India, FM news, and Aastha Channel and her expertise lies in writing for multiple requirements including news, blogs, and articles. Follow@Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *