शरीर के बनावट से जानिए, कैसा होने वाला है आपका जीवन, क्या कहती है आपकी किस्मत, पढ़े दिलचस्प बातें
शरीर के बनावट से जानिए, कैसा होने वाला है आपका जीवन, क्या कहती है आपकी किस्मत, पढ़े दिलचस्प बातें
दुनियाभर में आपको अलग-अलग तरह के लोग मिलेंगे, हर एक सख्स की अलग बनावट होती है. इसके बारे में ज्योतिषशास्त्र का मानना है कि, शरूर की बनावट इंसान की हर तरह के व्यक्तितव के बारे में बहुत कुछ बयां करती है. इसके साथ ही पैर के अंगूठे में ही नहीं बल्कि हाथ की उंगुलियों में भी इंसान की किस्मत से जुड़ी कई रेखाएं होती हैं. ऐसे में इस रिपोर्ट के जरिए जानिए कि आपके शरीर के अंग आपके बारे में क्या कहते हैं.
क्या कहता है पैर का अंगूठा
दरअसल पैर का अंगूठा किसी भी सख्स के प्रभाव और उसकी आध्यात्मिक दिलचस्पी के बारे में बताता है. यदि पैर का अंगूठा ज्यादा बड़ा और लम्बा होता है, तो शख्स सरल और धर्म-कर्म वाला होता है. यदि पैर के अंगूठे से, ठीक बगल वाली अंगुली ज्यादा लम्बी होती है, तो सख्स ज्यादा प्रभावशाली होता है. यही नहीं कहते हैं कि, जिनके पैर का अंगूठा बहुत होता है वो सख्स सिर्फ धन के बारे में ही सोचता रहता है, और किसी दूसरे इंसान को परेशान करने के प्र.स में लगा रहता है.
हाथ की उंगलियां किस चीज का देती हैं संकेत
ज्योतिष शास्त्र की माने तो, जिनके हाथ की उंगलियां लम्बी और पतली होती हैं, ऐसे लोगों में कला में माहिर होती है, और ऐसे शख्स काफी सरल किस्म के व्यक्ति होते हैं. ज्यादा किसी उलझन में नहीं पड़ते हैं. लेकिन जिनकी उंगुलियां ज्यादा मोटी और सख्त होती हैं तो, उन लोगों को जीवन में कुछ पाने के लिए कई तरह के संघर्षों का सामना करना पड़ता है. ऐसे लोगों के वचन भी काफी कड़वे होते हैं.
कहते हैं कि, जिनकी उंगुलियां टेढ़ी-मेढ़ी होती हैं, ऐसे लोगों के पास अधिक धन होता है, लेकिन ऐसे लोगों को अपने स्वास्थ्य से खुशी नहीं होती. यही नहीं जिनकी उंगुलियां में ज्यादा गांठ होती हैं, वो शख्स जरूरत से ज्यादा स्वार्थी होते हैं, और सिर्फ हमेशा धन कमाने के बारे में सोचते रहते हैं.
कान के बारे में जानें ये दिलचस्प बातें
कहते हैं कि, जिनके कान बड़े होते हैं, वो लंबी उम्र का संकेत देते हैं, और जिनके कान छोटे होते हैं उनकी उम्र कम हो जाती है, यही नहीं ऐसे लोगों के साथ होने वाली दुर्घटनाओं के भी संकेत मिलते हैं. जिनके कान पर बाल होते हैं, वो शख्स संघर्ष कर बुलंदियों को छू लेते हैं, और ऐसे लोगों की उम्र भी लंबी होती है.
कैसे नाखून होना अच्छा होता है
माना जाता है कि, जिस शख्स के हाथ के नाखून लंबे और सुंदर होते हैं, वो शख्स भाग्यशाली होता है. जबकि टेढ़े-मेढ़े नाखून वाले लोगों को जिंदगी में काफी संघर्ष करना पड़ता है. जिनके नाखूनों पर अर्धचन्द्र बड़ा होता है, वो इंसान रोगों से से सुरक्षित रहते हैं. लेकिन जिनके नाखूनो पर नहीं होता है, उन्हें लंबे वक्त तक किसी भी बीमारी का सामना करना पड़ता है. लेकिन यदि नाखून पर सफेद निशान या फिर किसी तरह के बिंदु हों तो बीमारी का संकेत देते हैं.
भौंह से क्या पता चलता है
माना जाता है कि, जिनकी भौंह ज्यादा गाढ़ी होती हैं, वो सरल स्वभाव के होते हैं. लेकिन जिनकी दोनों भौंह आपस में सट जाती हैं, वो शख्स बहुत गुस्से वाले होते हैं. ऐसे लोगों को अपनी वाणी पर संयम नहीं होता है. इसके साथ ही जिनकी भौंह कटी-फटी होती हैं, वो शख्स मानसिक तौर पर ग्रसित होते हैं.
हाथ और पैरों का किस चीज का देते हैं संकेत
कहते हैं कि, जिन पुरुषों के हाथ और पैर में ज्यादा बाल होते हैं, ऐसे पुरुष सरल और विश्वास करने लायक होते हैं. लेकिन जिन महिलाओं के हाथ और पैर में ज्यादा बाल होते हैं, उनके लिए ये अच्छा संकेत नहीं होता है. ऐसी महिलाओं को जीवन में दुर्भाग्य का सामना करना पड़ता है.