Good Friday: आज ही के दिन प्रभु ईसा मसीह ने अपने जीवन का बलिदान दिया था
Good Friday: आज ही के दिन प्रभु ईसा मसीह ने अपने जीवन का बलिदान दिया था
आज Good Friday है यानी वो दिन जब ईसा मसीह ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, ये दिन ईसाई समुदाय के काफा बड़ा दिन है.एक ऐसा दिन जब उन्होंने अपने प्रभु को खो दिया था. इसिलिए इस दिन एक शोक दिवस की तरह मनाते हैं.
यह तो हम सब जानते हैं कि जब ईसा मसीह ने लोगों के लिए कितना कुछ किया है, जिसके चलते उन्हें इतनी यातनाएं दी गईं लेकिन उन्होंने सबकुछ हंस कर सह लिया और परोपकार करना नहीं छोड़ा. उनके इसी परोपकार के लिए एक दिन उनसे चिढ़ने वालों ने उन्हें सूली पर चढ़ा दिया.
बता दें कि ईसा मसीह के परोपकार के चलते लोगों में उनके प्रति आस्था बढ़ने लगी और वो देखते ही देखते लोगों के बीच लोकप्रिय हो गए, लोगों के बीच ईसा की बढ़ती लोकप्रियता वहां के ढोंगी धर्मगुरुओं का अखरने लगी. उन्होंने ईसा की शिकायत रोम के शासक पिलातुस से कर दी.
जिसके बाद उन्हें सजा सुनाई गई और उनपर कोड़े-चाबुक बरसाए गए और कांटों का ताज पहनाने के बाद कीलों से ठोकते हुए ईसा को सूली पर लटका दिया गया. बाइबल के अनुसार, ईसा को जिस जगह सूली पर चढ़ाया गया था, उसका नाम गोलगोथा है