तजिंदर की गिरफ्तारी पर फैला घमासान तो सीएम को कुमार विश्वास ने दी सलाह
तजिंदर की गिरफ्तारी पर फैला घमासान तो सीएम को कुमार विश्वास ने दी सलाह
बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी के बाद से ही विवाद होना शुरू हो गया.ऐसे में अब मशहूर कवि कुमार विश्वास ने एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कर पंजाब की खुद्दारी की बात की.
उन्होंने कहा कि CM भगवंत मान को अपना छोटा भाई बताया और कहा कि ‘प्रिय छोटे भाई भगवंत मान, खुद्दार पंजाब ने 300 साल में, दिल्ली के किसी असुरक्षित तानाशाह को अपनी ताकत से कभी नहीं खेलने दिया. पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है किसी बौने दुर्योधन को नहीं. पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसों व उनकी पुलिस का अपमान मत करो,’पगड़ी सम्भाल जट्टा ‘
आपको बता दें कि तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी कारण यह है कि आरोप है कि उनपर पर फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल पर विवादित टिप्पणी की है.बग्गा की गिरफ्तारी के बाद उनके पिता ने दिल्ली पुलिस में पंजाब पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने अलर्ट जारी कर बग्गा को खोजने की कवायद शुरू की. फिर हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस का काफिला कुरुक्षेत्र में रोक लिया. इसके बाद दिल्ली पुलिस बग्गा को कुरुक्षेत्र से वापस दिल्ली ला रही है.