जल्द आने वाला है WhatsApp पर ये नया फीचर, अपने आप गायब हो जाएंगे फोटो और वीडियो

जल्द आने वाला है WhatsApp पर ये नया फीचर, अपने आप गायब हो जाएंगे फोटो और वीडियो

जल्द ही वॉट्सऐप एक नए फीचर के साथ आ सकता है जिसका नाम Expiring Media बताया जा रहा है… इस फीचर के तहत अगर आप किसी के पास कोई फोटो, वीडियो या जीफ भेजते हैं तो वो रिसीवर के देखने के बाद ओटमेटिक गायब हो जाएगा…

दरअसल पिछले कुछ समय से WhatsApp, Expiring Message नाम के एक नए फीचर पर वर्क कर रही है…ये फीचर टाइमर बेस्ड होगा और समय के साथ ही मैसेज गायब हो जाएंगे…देखने पर Expiring Media फीचर कुछ कुछ Expiring Message का ही हिस्सा लगता है…

बता दें वॉट्सऐप के फीचर्स का ट्रैक रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने कुछ स्क्रीनशॉट साझा किए हैं जिसमें Expiring Media के लिए एक स्पेशल बटन की व्यवस्था की गई है…

इससे बखूबी अंदाजा लगाया जा सकता है कि Expiring Media के लिए मीडिया कॉन्टेंट सेंड करते समय डेडिकेटेड आइकन इस्तेमाल करना होगा…जैसे ही आप किसी को मीडिया कॉन्टेंट भेजेंगे…तो आप फोटो, वीडियो या जिफ फाइल भेजते समय Expiring Media सेलेक्ट कर सकते हैं… इसके बाद जिस किसी को भी आपने सेंड किया है उसके देखते ही गायब हो जाएगा…

बता दें इंस्टाग्राम में पहले से ही ऐसा फीचर मौजूद है…इंस्टा के डायरेक्ट मैसेज में आप किसी को भी Disappear होने वाली तस्वीरें और वीडियो भेज कर सकते हैं…WAbetinfo के मुताबिक, फिलहाल ये नया फीचर एंड्रॉयड के लिए टेस्ट किया जा रहा है…उम्मीद है कि कंपनी Expiring Message के साथ ही इस फीचर को लाएगी..

Prasun Jha

Prasun is our techie with a Degree in Computer Science & Engineering, he has a passion for gadgetry and entertainment. He loves to write about reviews of movies, new gadgets, and tourist places as he is fond of travelling. Follow@Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *