क्या हुआ जब अंडा बना मौत की वजह
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक व्यक्ति ने शर्त को पूरा करने के चक्कर में जान गंवा दी. उसके दोस्तों ने शर्त लगाया था कि अगर वह एक बार में पचास अंडे खा लेगा तो वे उसे दो हजार रूपये देंगे.
मामला जौनपुर के बीबीगंज बाजार की है, जानकारी के अनुसार एक शख्स ने हंसी-मजाक में 50 अंडे खाने की शर्त लगा ली. लेकिन जैसे ही उसने 42वां अंडा खाया वह गिरा और बेहोश हो गया.
इसके बाद लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां गंभीर अवस्था में डॉक्टरों ने लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

उसके दोस्तों ने दावा किया कि मौत अंडे खाने से हुई है जबकि घरवालों का कहना है कि उसकी मौत ब्रेन हेमरेज से हुई है. मृतक ड्राइवर का काम करता था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस शख्स की मौत हुई है, उसका नाम सुभाष यादव है और वो शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अर्गुपुर कलां के रहने वाले थे. उसने दो हजार रूपये के लिए यह शर्त लगा ली थी.

पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, और उन्हें भी यह जानकारी मीडिया के ही माध्यम से मिली है.