Corona in Maharashtra: महाराष्ट्र में लगेगा वीकेंड लॉकडाउन, जाने क्या खुला-क्या बंद?
Corona in Maharashtra: महाराष्ट्र में लगेगा वीकेंड लॉकडाउन, जाने क्या खुला-क्या बंद?
कोरोना अपने पैर तेजी से पसार रहा है, और इसका सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है. यहाँ लगातार केस बढ़ रहे हैं जिसने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए उद्धव ठाकरे सरकार ने नियमों को और सख्त कर दिया है.
नए नियमों के अनुसार वीकेंड और रात का लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया गया है. इसके अलावा कई और गाईडलाइन जारी किया गया है.
इन नियमों के अनुसार प्रदेश में वीकेंड और रात का लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया गया है.इसके तहत शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 8 बजे तक प्रदेश में लॉकडाउन रहेगा.
वही ट्रांसपोर्ट की बात करें तो रात में सिर्फ अति आवश्यक सेवा करने वालों को ही ड्राइव या फिर ट्रैवेल करने की अनुमति होगी. इस दौरान बस, ट्रेन और रिक्शा चलने की अनुमति होगी हालांकि बस में सिर्फ उतने ही लोग यात्रा कर सकेंगे.
वहीं इन नियमों के अनुसार थिएटर, रेस्ट्रॉन्ट, मॉल और बार पूरी तरह बंद रहेंगे.
इसके अलावा जिसमें ज्यादा आर्टिस्ट्स और कर्मचारियों को मौजूद रहना पड़े, ऐसी शूटिंग्स को भी अनुमति नहीं मिलेगी