स्कूल में भरा पानी, बच्चों की बेंच बनी पुल, जानिए पूरा मामला

स्कूल में भरा पानी, बच्चों की बेंच बनी पुल, जानिए पूरा मामला

लॉकडाउन की वजह से बिहार में लंबे समय से बंद चल रहे स्कूलों को अब खोलने की इजाजत दे दी गई है…लेकिन परेशानी यह है कि स्कूल में पानी भर गया है…क्लासरूम से लेकर प्रिंसिपल के ऑफिस तक पानी ही पानी नजर आ रहा है…ऐसे में बच्चों के पढ़ाई के बेंच पुल बन गए हैं क्योंकि बच्चों और टीचर्स को मजबूरन बेंच से बने पुल की मदद से पानी से डूबे हुए परिसर को पार करना पड़ रहा है…

मामला बिहार के समस्तीपुर के तिरहुत अकादमी स्कूल का है…यहां स्कूल परिसर में पानी भरा हुआ है जिसके कारण सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है…बता दें क्लास में पानी भर जाने से 9वीं और 12वीं के बच्चों की क्लास नहीं हो पा रही हैं…कहीं क्लास में बैठने वाली बेंच पानी में भीग गई हैं तो कहीं बेंच को स्कूल परिसर में पानी से डूबी जगहों को पार करने के लिए लगाया गया है…

मालूम हो कि आज से ही समस्तीपुर में 12वीं क्लास तक के सभी स्कूल खुल गए हैं…लेकिन बारिश के कारण स्कूल में हुए जलभराव की वजह से बच्चों को पढ़ाना मुश्किल हो गया है…स्कूल में पढ़ाई के लिए पहुंचे छात्रों को निराशा देखने को मिली…बता दें कि तिरहुत अकादमी स्कूल आदर्श परीक्षा केंद्र के तौर पर भी जाना जाता है…

छात्रों का कहना था कि लंबे समय बाद वो स्कूल पहुंचे, लेकिन क्लास रूम में पानी भरने की वजह से पढ़ाई नहीं हो सकी…वहीं स्कूल के प्रिंसिपल ने भी बताया कि हालांकि कुछ छात्र तो स्कूल पहुंचे, लेकिन क्लास रूम में पानी होने से उनके वर्ग का संचालन करवा पाना संभव नही है…बताया जा रहा है कि स्कूल परिसर में भरा पानी जल्द ही साफ किया जाएगा…उसके बाद शिक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से चलेगी…

Saloni Tyagi

Saloni has a bachelor's degree in Mass Comm and Journalism and has a deep interest in writing Hindi news, journo, and articles. She is working as a writer and curator for us and giving out her best to show her skills. Follow@Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *