यू- ट्यूब पर किकी चैंलेंज की वीडियो डालना पड़ा मंहगा, पुलिस ने उठाया बड़ा कदम
यू- ट्यूब पर किकी चैंलेंज की वीडियो डालना पड़ा मंहगा, पुलिस ने उठाया बड़ा कदम
सोचिए अगर आप क वीडियो बनाए और उसके कारण आपको पूरे जगह की सफाई करवा दी जाए तो. ऐसा ही कुछ हुआ इस यूट्यूबर्स के साथ. जिन्हें इनके बनाए वीडियो, जिसके चलते स्टेशन की सफाई करनी पड़ी.
आजकल कि की नाम का चैलेंज काफई फेमस हो रहा है आम इंसान से लेकर सेलेब्स तक इसपर वीडियो बना रहे हैं. लेकिन ये काफी खतरनाक है. जिसके चलते पुलिस से इसे करने पर बैन लगाया है. और पुलिस इसे लेकर काफी सख्त भी है. इसका नमूना हाल ही में देखने को मिला
जब तीन लड़के जो फनचो नाम का यूट्यूब चलाते हैं, उन्होंने स्टेशन पर किकी चैलेंज का एक वीडियो बनाया और उसे पोस्ट किया जिसके बाद पुलिस ने इनसे जुर्माने की तौर पर पूरे स्टेशन परिसर की सफाई करवी साथ ही इसका वीडियो बनाने को कहा.
बता दें कि ये स्टंट काफी खतरनाक है, फिर भी लोगो में सका इतना ज्यादा हो गया है, पुलिस ने भी इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. पूरी दुनिया की पुलिस इस चैलेंज को लेकर कई अलर्ट जारी कर रही है, साथ ही इसे ना करने का निर्देश भी दे रही है.
क्या है ये चैलेंज
बता दें कि ये एक डांस चैलेंज है जिसमें आपको अपनी चलती कार से उतरकर मशहूर सिंगर ड्रेक के गाने In My Feelings पर डांस मूव्स को परफॉर्म करना है. और कई सेलेब्टीज अबतक इस चैलेंज को पूरा करते दिख चुके हैं.