दिल्ली-एनसीआर में फिर लगे भूकंप के झटके, 6 दिनों के भीतर तीसरा भूकंप
दिल्ली में जहां एक तरफ कोरोना ने कहर मचा रखा है, वहीं यहां आए दिन आने वाले भूकंप ने लोगों की नींद उड़ा रखी है, एक बार फिर भूकंप का झटका महसूस किया गया है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.1 रही. फिलहाल, किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

दिल्ली में बार बार भूकंप के झटकों से दिल्ली वालों से लेकर वैज्ञानिक भी परेशान है.. बता दें इससे पहले 5 जून को झारखंड के जमशेदपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता 4.1 थी.
बीते कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. 3 जून को रात में नोएडा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 थी. इससे पहले 29 मई को भी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.