रिंकू शर्मा हत्याकांड में तीनों गवाहों ने बताई उस रात की पूरी सच्चाई
रिंकू शर्मा हत्याकांड में तीनों गवाहों ने बताई उस रात की पूरी सच्चाई
रिंकू शर्मा हत्या मामले में कई बात सामने आई है, दिल्ली के मंगोलपुरी में हुई इस वारदात में पुलिस ने अपना बयान जारी किया है, पुलिस के मुताबिक पहले पार्टी में झगड़ा हुआ और फिर विवाद बढ़ गया और रिंकू की हत्या कर दी गयी. अब इस बीच तीन गवाहों का बयान सामने आया है.
इस बयान के मुताबिक बाबू जिसकी बर्थडे पार्टी थी उसके मुताबिक हादसे के समय उस रेस्टोरेंट में एक जन्मदिन पार्टी में हुई थी और वहां सभी दोस्त आए हुए थे. जहां उनके बीच किसी बात को लेकर सचिन और जाहिद नाम के लड़कों कहासुनी सुनी हो गई और फिर विवाद बढ़ गया. लेकिन थोड़े देर बाद सारे लोग बाहर चले गए. लेकिन थोड़ी में जब हमने किसी को चाकू लगने से भगदड़ मच गया. मुझे मेरा भाई घर लेकर चला गया.
वहीं दूसरे गवाह आकाश जो की उसी पार्टी मौजूद था उसके मुताबिक सचिन और जाहिद नाम के लड़कों कहासुनी सुनी हो गई और फिर विवाद बढ़ गया. लेकिन थोड़े देर बाद सारे लोग बाहर चले गए, रिंकू ने कहा वो घर जा रहा है, तभी हमें शोर सुनाई दिया.’ आकाश ने आगे बताया कि रिंकू के घर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया लोग उसकी फैमिली को बचा रहे थे और इसी बीच रिंकू को चाकू लग गया.
इसके अलावा तीसरे गवाह पार्टी मौजूद सचिन जिसका जाहिद से झगड़ा हुआ था उसने बताया कि हम मजे कर रहे थे, तभी अचानक से जाहिद ने मुझे गाली दी. फिर मैंने उसे चांटा मारा उसने भी मुझे मारा.