बॉलीवुड फिल्मों के वो भाई- बहन जो साथ कर चुके है रोमांस
बॉलीवुड फिल्मों के वो भाई- बहन जो साथ कर चुके है रोमांस
जी हां बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर हैं जो एक फिल्म में भाई बहन तो दूसरी में रोमांस करते नजर आ हैं, और बड़ी बात तो ये है इन दोनों किरदारों में लोगों ने इन्हें पसंद किया है. ऐसे की कलाकार हैं जो कभी भाई- बहन तो कभी कपल की तरह हमें एंटरटेन करते हैं.
देवानंद- जीनत अमान
यह जोड़ी हरे रामा हरे कृष्णा में भाई-बहन के किरदार में नजर आई थी. इसके बाद हीरा पन्ना जैसी कई फिल्मों में इन्होंने साथ रोमांस किया. और उस वक्त लोगों ने इस जोड़ी को हर रूप में पसंद किया.
रणवीर- प्रियंका
रणवीर और प्रियंका ने कई हिट फिल्में साथ में दी हैं और दोनों एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त भी हैं, ये जोड़ी भी दिल धड़कने दो में भाई बहन के रोल में नजर आई थी, और उसी के फिल्म बाजीराव में प्रियंका रणवीर की पत्नी के रूप में दिखीं
सलमान- नीलम
फिल्म ‘एक लड़का एक लड़की’ में सलमान खान और नीलम ने प्रेमी-प्रेमिका का रोल निभाया. वहीं फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ में दोनों सितारे भाई-बहन के किरदार में दिखे थे.
शाहरुख- ऐश्वर्या
इसमें शाहरुख और ऐश्वर्या का भी नाम आता है, इन्होंने फिल्म जोश में बतौर भाई बहन का किरदार निभाया था, वहीं फिल्म देवदास में इनकी कामेस्ट्री को कौन भूल सकता है.
जॉन- दीपिका
जॉन के साथ दीपिका फिल्म देसी बॉयज में रोमांस करती नजर आईं थीं. दोनों ने लवर्स का किरदार निभाया था, वहीं फिल्म रेस में दोनों भाई बहन की जोड़ी में दिखाई दिए.
करीना- तुषार
तुषार ने अपने करियर की शुरुआत बतौर एक्टर करीना के अपोजिट फिल्म मुझे कुछ कहना है से की थी, वहीं बाद में ये दोनों फिल्म गोलमाल में भाई बहन के तोर पर नजर आए.