दिन में तीन बार रंग बदलता है महाकाल के ये चमत्कारी शिवलिंग

दिन में तीन बार रंग बदलता है महाकाल के ये चमत्कारी शिवलिंग

क्या आपने सुना है कि कोई शिवलिंग एक नहीं बल्कि दिन में तीन बार अपना रंग बदलता है… दरअसल राजस्थान के धौलपुर जिले में एक मंदिर है जिसकी खासियत है यहां स्थित शिवलिंग दिन मे तीन बार रंग बदलता है। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है।
अनोखी बात है कि सुबह के समय इसका रंग लाल रहता है तो दोपहर को केसरिया और रात को यह चमत्कारी शिवलिंग श्याम रंग में परिवर्तित हो जाता है। इसकी एक खासियत ये भी है कि इस शिवलिंग का अंत आज तक कोई खोज नहीं पाया है। हालांकि इस रहस्य से पर्दा उठाने के लिए खुदाई भी की गई थी…लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा…तभी से इस शिवलिंग के प्रति आस्था और बढ़ गई।

अचलेश्वर महादेव के इस मंदिर में शिवलिंग के रंग बदलने को लेकर वैज्ञानिक भी हैरान हैं…
इस मंदिर की इतनी महिमा है कि यहां से कोई भी खाली हाथ नहीं लौटता…सभी की मनोकामना पूर्ण होती हैं…भगवान अचलेश्वर महादेव का यह मन्दिर हजारों साल पुराना बताया जाता है। यह शिवलिंग एक प्राचीन चट्टान से बना हुआ है और देखने पर ऐसा लगता है कि जैसे किसी पहाड़ को काटकर यहां रख दिया गया हो…

Saloni Tyagi

Saloni has a bachelor's degree in Mass Comm and Journalism and has a deep interest in writing Hindi news, journo, and articles. She is working as a writer and curator for us and giving out her best to show her skills. Follow@Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *