इन सेलेब्स का होगा ये पहला करवा चौथ, ऐसे बनाएंगे खास…
इन सेलेब्स का होगा ये पहला करवा चौथ, ऐसे बनाएंगे खास…
साल 2018 शादियों का साल रहा इस बार कई कपल शादी के बंधन में बंधे, वैसे तो बॉलीवुड और करवाचौथ का साथ काफी पुराना है, लेकिन रियल लाइफ में कई ऐसे सेलेब हैं जो इस त्योहार को बड़े ही धूम घाम से मनाते है.
तो आईए आज हम देखते हैं इस साल ऐसा कौन-कौन सा बॉलीवुड जोड़ा है, जो इस बार अपना पहला करवाचौथ मनाएगा.
विराट और अनुष्का
इसमें सबसे पहला नाम आता है अनुष्का और उनके क्रिकेटर पति विराट का, ये दोनों इस बार अपना पहला करवा चौथ मनाएंगे. वैसे तो इन दोनों की शादी पिछले साल दिसंबर में हुई थी, लेकिन ये इन दोनो का पहला करवाचौथ होगा.
सोनम और आनंद
सोनम ने भी इस साल आनंद के साथ सात फेरे लिए हैं, और ये सोनम का भी पहला करवा चौथ होगा. देखना दिल्चस्प होगा की ये प्यार का जोड़ा अपना पहला करवा चौथ कैसे सेलिब्रेट करता है.
नेहा धूपिया और अगंद
नेहा ने भी इस साल चोरी छुपे अंगद बेदी के साथ शादी रचा ली थी, और इन दिनों वो प्रेगनेंट हैं, ऐसे में हो सकता है वो व्रत ना रहें, लेकिन अब देखना ये है कि अंगद इस दिन को नेहा के लिए कैसे खास बनाते हैं.
भारती और हर्ष
फिल्मों की तरह टीवी के कुछ कपल भी शादी के बंधन में बंधे हैं, जिसमें भारती और हर्ष का नाम सबसे ऊपर है, वैसे तो हर्ष और भारती कई जगह अपने प्यार का इजहार करते हैं अब देखते हैं ये दिन वो कैसे मनाते हैं.
शक्ति अरोड़ा और नेहा सक्सेना
वैसे विवादित सीरियल सिलसिला बदलते रिश्तों में नजर आ रहे हैं, इसके अलावा इस अप्रेल इन्होंने अपनी लेडी लव नेहा के साथ शादी भी की है, ऐसे में ये इनका भी पहला करवा चौथ है.
प्रिंस और युविका
हाल ही में शादी के बंधन में बंधे प्रिंस नरुला और युविका चौधरी के ले ये दिन काफी खास होगा, वैसे ये जोड़ा आजकल अपने हनीमून पर है.