मानसून में बच्चों को आसानी से घेर लेती हैं यह बीमारियां, ऐसे करें बचाव

मानसून में बच्चों को आसानी से घेर लेती हैं यह बीमारियां, ऐसे करें बचाव

बरसात का मौसम तेज गर्मी और धूप से राहत के साथ अपने साथ कई बीमारियों का खतरा भी लेकर आता है।

इस मौसम में इम्यूनिटी कमजोर होने की वजह से बच्चे सबसे ज्यादा बीमार पड़ते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं आखिर कौन से ऐसे रोग हैं जो मानसून के दौरान बच्चों को सबसे ज्यादा परेशान करते हैं और उनसे बचने के लिए आप क्या उपाय कर सकते हैं।

How to Protect Your Child From Monsoon Illness -Narayana Health

मानसून के मौसम में बच्चों में सबसे आम समस्या देखी जाती है वह है जुकाम और फ्लू. यह खतरा उनमें ज्यादा पाया जाता है, जिन्हें इम्यूनिटी कमजोर होने की शिकायत रहती है। हल्का बुखार, गले में खराश, थकान, बॉडी में दर्द और रनिंग नोज इसके सबसे कॉमन लक्षण हैं।

इस मौसम में डेंगू और मलेरिया जैसे मच्छर के काटने से कई बीमारियां बच्चों को घेर सकती हैं, जिसकी वजह से तेज बुखार, बॉडी में दर्द, उल्टी, जोड़ों में दर्द और चकत्ते जैसे लक्षण नजर आने लगते हैं।

Monsoon diseases on the rise: How to protect children? - Elets eHealth

बच्चों को हमेशा चेक करते रहें कि वह किसी एलर्जी वाली चीजों के कॉन्टेक्ट में तो नहीं आ रहा है। इससे बच्चों में रैश और रेडनेस जैसे लक्षण दिखने लगते हैं।

बरते यह सावधनि-
बच्चों का इस मौसम में ऐसे रखें ख्याल
नाखून की करें सफाई
बच्चों को सूती कपड़े पहनाएं

इन बातों का रखें खास ध्यान
इस सीजन में फल, सब्जी, दूध और नट्स का जरूर करें सेवन।
बच्चों को हमेशा रखें हाइड्रेट
बच्चों के कपड़े उनके पूरे तन को ढके हों।
साफ और सूखे कपड़े पहनें बच्चे।
बाहर का खाना खाने से बचें।
बार बार हाथ पैर की सफाई करें।

Pratiksha

A multi-talented girl possesses a degree in mass communications who is proficient in anchoring and writing content. She has experience of 3 years of working in various news channels like India TV, News 1 India, FM news, and Aastha Channel and her expertise lies in writing for multiple requirements including news, blogs, and articles. Follow@Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *