PUBG को रिप्लेस करने आया यह नया भारतीय गेम, अक्षय कुमार ने दी इसकी जानकारी

PUBG को रिप्लेस करने आया यह नया भारतीय गेम, अक्षय कुमार ने दी इसकी जानकारी

PUBG मोबाइल ऐप को आधिकारिक तौर से Google Play Store से हटा दिया है और इसके साथ 118 अन्य चाईनीज ऐप पर भी बैन लगा दिया है। यह कदम देश की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए लिया गया था। PUBG के बैन होने की खबर आते ही लोगों में हलचल थी और लोग अनुमान लगा रहे थे कि आखिर इस प्रसिद्ध गेम कि जगह कौन लेगा।

इसी बीच खबर है कि बेंगलुरु मुख्यालय द्वारा बनाया गया एक मल्टी-प्लेयर एक्शन गेम, जिसका नाम FAU-G है वह लॉन्च होने को तैयार है और इसे nCORE गेम्स के लिए सेट किया जा रहा है। इसकी जानकारी अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में दी और इसका एक लुक भी दिखाया।

ट्वीट में अक्षय कुमार ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर अभियान का समर्थन करते हुए और इस एक्शन गेम FAU-G को प्रेजेंट करते हुए बेहद गर्व महसूस हो रहा है। इस गेम में प्लेयर्स मनोरंजन के साथ साथ सैनिकों के बलिदान के बारे में भी जान सकेंगे और इससे होने वाली कमाई का 20% भारत के वीर ट्रस्ट को दिया जाएगा.”

वैसे भारत में बच्चों और युवाओं के लोकप्रिय गेम PUBG के बाद यह एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है। बता दें कि PUBG को लेकर बच्चों और यूथ में जबरदस्त क्रेज था और अब जबकि यह गेम बैन हो चुका है तो लोग इस नए और देशी गेम के लिए काफी उत्सुक दिख रहे हैं।

Prasun Jha

Prasun is our techie with a Degree in Computer Science & Engineering, he has a passion for gadgetry and entertainment. He loves to write about reviews of movies, new gadgets, and tourist places as he is fond of travelling. Follow@Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *