चीन की नापाक हरकत, अरुणाचल प्रदेश से भारतीय नागरिकों को किया अगवा
चीन की नापाक हरकत, अरुणाचल प्रदेश से भारतीय नागरिकों को किया अगवा
पाकिस्तान के बाद चीन अपनी नापाक हरकतों पर उतर आया है, चीन ने अरुणाचल प्रदेश से 5 लोगों का अपहरण कर लिया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस के विधायक निनॉन्ग ईरिंग का कहना है कि चीनी की सेना ने बॉर्डर से 5 भारतीय नागरिकों को निशाना बनाया और उन्हें अगवा कर लिया.
चीन ने किया भारतीयों को अगवा
निनॉन्ग ईरिंग ने कहा कि चीन अब इस तरह की हरकतों पर उतर आया है, भारत सरकार जल्द ही कुछ करना होगा, वरना ये मामला काफी खतरनाक हो सकता है. चीन की ऐसी हरकतों से साफ है कि चीन अब अरुणाचल प्रदेश में अपना दबदबा बनाना चाहता है, जो भारत के लिए बिल्कुल सही नहीं है. ऐसा पहली बार नहीं है इससे कुछ महीने पहले भी चीन ने भारतीयों को बंधक बनाया था, पर बाद में उन्हें छोड़ दिया गया था.
भारतीय रक्षामंत्री ने की थी चीन के रक्षामंत्री से बात
चीन ने ये हरकत तब की है, जब हमारे देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह चीन के रक्षामंत्री से बात कर रहे थे. बता दें कि दोनों लोगों के बीच ये बातचीत लगभग 2.20 घंटे तक चली. इस खास बैठक की मांग चीन की तरफ से की गई थी, कहा जा रहा है कि इस बैठक में चीन और भारत के बीच चल रहे तनातनी को लेकर बात की गई है.
सीमा विवाद को लेकर हुई वार्ता
बता दें कि चीन और भारत के बीच सीमा विवाद काफी समय से चल रहा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से लद्दाख में चीन के तरफ लगातार दबाव बढ़ाया जा रहा है. चीन कुछ समय से LAC के ठिकानों पर कब्जा करने लगा है और भारत के लाख कहने पर भी पीछे हटने के लिए तैयार है, लेकिन भारत की तरफ से की गई कार्रवाई के बाद चीन के तेवर काफी बदल गये हैं..
https://twitter.com/ANI/status/1301950766588985345?s=19https://twitter.com/ANI/status/1301950766588985345?s=19