फिर स्वारा भास्कर पर भड़का लोगों का गुस्सा, ट्रेंड करने लगा #ArrestSwaraBhaskar
CAA और NRC क लेकर भारत में काफी समय से विवाद चल रहा है,… CAA को लेकर दिल्ली में कई धरने हुए और हालात इतने बिगड़ गए की विरोध ने दंगों का रूप ले लिया… इस दंगे में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई, ऐसे में बॉलीवुड भी दो तबकों में बंट गया थाकई ब़लीवुड सेलेब जहां इसका समर्थन कर रहे तो कई इसके विरोध में भी नजर आए, स्वारा भास्कर भी उनमें से एक हैं जो पूरी तरह से CAA का विरोध कर रही हैं…इसको लेकर उन्हों कई धरने में भी हिस्सा लिया और अपने बयानों के चलते कई बार लोगों के निशाने पर भी आ चुकी हैं…
अब एक बार भी ट्विटर पर स्वार भास्कर की गिरफ्तारी को लेकर ट्रेंड चल रहा है, दरसल उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो आजादी मांगती नजर आ रही हैं… इसी वीडियो को लेकर लोग उनपर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं, और नकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं….