दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 317 रनों दी करारी शिकस्त, अश्विन बने हीरो
दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 317 रनों दी करारी शिकस्त, अश्विन बने हीरो
भारत-इंग्लैंड के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया दूसरा मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. इस मुकाबले को भारत ने 317 रन से जीत लिया है. मैच खेल के चौथे दिन ही समाप्त हो गया. 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में अब इंग्लैंड और भारत 1-1 की बराबरी पर आ गए हैं.
इसी के साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल लिस्ट में भी इंडिया ने चौथे नंबर से छलांग लगाते हुए दूसरे नंबर पर आ गई है, जबकि इंग्लैड फिर से चौथी पोजिशन पर पहुंच गई है. इस मुकाबले के मैन द ऑफ द मैच आर अश्विन रहे, जिन्होंने गेंदबाजी के साथ दूसरी पारी में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका था.
इस मैच मिली जीत के साथ ही भारत का कॉन्फिडेंस भी लौट आया है, और अब टीम इंडिया तीसरे टेस्ट मैच को भी जीतने की पूरी कोशिश करेगी. हालांकि बात करें इंग्लैंड टीम की, तो दूसरी पारी में अक्षर पटेल के साथ अश्विन ने मिलकर अंग्रेजों को अपनी फिरकी में ऐसा फंसाया कि कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया.
पहले मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले टीम के कप्तान जो रूट भी इस मैच की दोनों ही पारियों में रन बनाने में नाकामयाब रहे. दूसरी पारी में अपने पहले डेब्यू मैच में ही अक्षर पटेल ने 5 विकेट झटके, ऐसा करने वाले वो 9वें भारतीय खिलाड़ी बने. इसके बाद अश्विन ने 3 विकेट चटकाए, जबकि कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए, और पूरी टीम को 164 रन पर ही ऑलाउट कर दिया.