तीसरे टी-20 में टीम इंडिया को मिली करारी शिकस्त, 8 विकेट से हराकर सीरीज पर इंग्लैंड आगे
तीसरे टी-20 में टीम इंडिया को मिली करारी शिकस्त, 8 विकेट से हराकर सीरीज पर इंग्लैंड आगे
भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में एक बार फिर टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. दरअसल दूसरे टेस्ट मैच में जीत के साथ शानदार वापसी करने वाली टीम इंडिया को बार फिर से जीत से हाथ धोना पड़ा है. पहले मैच में भारत को 8 विकेट से इंग्लैंड ने हराया था. इसके बाद दूसरे मैच में भारत इशान किशन और सूर्यकुमार यादव जैसे नए खिलाड़ियों के साथ उतरा था, और शानदार जीत हासिल की थी.
लेकिन तीसरे मैच में एक बार टीम इंडिया को बुरी तरह से हार का मुंह ताकना पड़ा है. ओपनिंग करने उतरे केएल राहुल और रोहित शर्मा बुरी तरह से फ्लॉप हुए. केएल राहुल जहां एक बार फिर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, तो वहीं रोहित शर्मा के बल्ले से सिर्फ 15 रन ही निकल सके.
इसके बाद तीसरे नंबर पर उतरे इशान किशन सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने, हालांकि इस बीच कप्तान विराट कोहली ने पारी को संभाला और एक लंबी पारी खेली. लेकिन इस बीच कोहली के चलते पंत को रन आउट होना पड़ा. 25 रन बनाकर पंत अपना विकेट दे बैठे. तो वहीं श्रेयस अय्यर भी 9 बनाकर पवेलियन लौट गए. जबकि हार्दिक पांड्या के बल्ले से सिर्फ 17 रन निकले.
हालांकि कोहली का बल्ला एक बार फिर चला और उन्होंने नाबाद 77 रन बनाए. उनकी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 6 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में कुल 156 रन का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 18 ओवर में ही इस टारगेट को हासिल कर लिया था, और मैच में जीत हासिल करने में कामयाब रही. तीसरे मैच में मिली शिकस्त के बाद भारतीय टीम सीरीज पर 2-1 से पीछे हो चुका है.