Aashiqui 3 में Kartik Aaryan संग रोमांस करेंगी Tara Sutaria?
Aashiqui 3 में Kartik Aaryan संग रोमांस करेंगी Tara Sutaria?
Aashiqui 3 : आदित्य रॉय कपूर और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर स्टारर रोमांटिक फिल्म ‘आशिकी 2’ साल 2013 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। लोगों को फिल्म काफी पसंद आई थी और फिल्म ने अच्छी कमाई भी की थी। फिल्म के सभी गाने भी कॉफी पॉपुलर हुए थे। वहीं लंबे समय से खबर आ रही है कि फिल्म का सीक्वल पर काम चल रहा है ।
अभी कुछ समय पहले खबरें सामने आई थी कि एक्ट्रेस तारा सुतारिया को ‘आशिकी 3’ के लिए चुना गया है।
जिसके बाद मेकर अनुराग बसु ने इन रुमर्स पर रिएक्ट किया है और सच बताया है।

हालांकि, निर्देशक अनुराग बसु और निर्माता मुकेश भट्ट ने इन खबरों को पूरी तरह से अफवाह करार दिया है।
एक इंटरव्यू में अनुराग ने कहा कि फिल्म की अभिनेत्री अभी तय नहीं हुई है।
इसके नाम पर जो भी चीजें आ रही हैं, सब अफवाह हैं।
वहीं, इस बारे में निर्माता मुकेश ने कहा, ‘हर सप्ताह मुख्य अभिनेत्री (आशिकी 3) के तौर पर एक नया नाम सुन रहा हूं।

अब यह थकाऊ और पुराना जोक हो गया है।
यह पूरी तरह से बकवास है, इसमें नाममात्र की भी सच्चाई नहीं है।
उनके (तारा) बारे में तो अभी सोचा भी नहीं है।
जब तक फिल्म का म्यूजिक नहीं तैयार हो जाता है, तब तक फिल्म की अभिनेत्री के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है।