दिल बेचारा फिल्म के BTS वीडियो में क्रिकेट खेलते नजर आए सुशांत
दिल बेचारा फिल्म के BTS वीडियो में क्रिकेट खेलते नजर आए सुशांत
सुशांत सिंह की फिल्म दिल बेचारा का सभी को बेसब्री से इंतजार था जो 24 जुलाई 2020 को रीलीज हो गई है…फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रेटी तक हर कोई सुशांत की इस आखिरी फिल्म की खूब तारीफ कर रहा है। फिल्म की कहानी इतनी हार्ट टचिंग है कि हर कोई इमोशनल हो रहा है.
इस फिल्म के रीलीज होने के बाद सुशांत के दोस्त महेश शेट्टी ने सोशल मीडिया पर सुशांत की कई फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में सुशांत के साथ फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा भी नजर आ रहे हैं…लेकिन सुशांत का क्रिकेट खेलने वाला वीडियो लोगों को काफी अटरैक्ट कर रहा है…इस वीडियो में सुशांत स्लो मोशन में बॉलिंग करते नजर आ रहे हैं… वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं क्योंकि सुशांत को फिल्म के अलावा क्रिकेट समेत अन्य स्पोर्ट्स का भी काफी शौक था.
इन सभी फोटोज और वीडियो को शेयर करते हुए महेश शेट्टी मैसेज में सुशांत को अपना हीरो बता रहे हैं…बता दें हर कोई सुशांत की फिल्म दिल बेचारा को खूब सराह रहा है। भूमि पेडनेकर से लेकर सारा अली खान तक, सभी सुशांत की आखिरी फिल्म को देख इमोशनल हो रहा है…तापसी पन्नू ने भी सुशांत की फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है..