शादी के नौ साल बाद टूटा पत्नी संग शिखर धवन का रिश्ता
शादी के नौ साल बाद टूटा पत्नी संग शिखर धवन का रिश्ता
भारत के क्रिकेट स्टार शिखर धवन ने अचानक अपनी पत्नी से तलाक लेने के फैसले से सबको चौंका दिया है. और इसी के साथ आयशा मुखर्जी की दूसरी शादी भी टूट गई. सोशल मीडिया पर दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो भी कर दिया. जिससे लगातार ये बात तेज हो गई है.
बता दें कि दोनों की शादी को नौ साल हो चुके हैं और दोनों का सात साल का एक बेटा भी है, जिसका नाम जोरावर है. दरसल ये आयशा मुखर्जी की दूसरी शादी है, पहली शादी से आयशा की दो बेटियां हैं.
आयशा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘एक बार तलाक हो चुका है। लग रहा था कि दूसरी बार काफी कुछ दांव पर था। मुझे काफी कुछ साबित करना था इसलिए जब मेरी दूसरी शादी टूटी तो यह काफी डरावना था। मैंने सोचा था कि तलाक गंदा शब्द है, लेकिन फिर मेरा दोबारा तलाक हो गया। पहली बार जब मेरा तलाक हुआ तब मैं काफी ज्यादा डरी हुई थी। मुझे लगा जैसे मैं नाकाम हो गई हूं और मैं उस समय काफी गलत कर रही थी। मुझे लगा कि मैं अपने माता-पिता को निराश कर रही हूं। मुझे लगा कि मैं अपने बच्चों को नीचा दिखा रही हूं और कुछ हद तक मुझे लगा कि मैंने भगवान का भी अपमान किया