Shraddha Murder Case: आज होगा आफताब पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट
Shraddha Murder Case: आज होगा आफताब पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट
Shraddha Murder Case में आरोपी आफताब का पॉलीग्राफिक टेस्ट आज हो सकता है। मिल रही जानकारी के मुताबिक फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में प्रक्रिया पूरी हो गई है वहीं आरोपी आफताब चार दिन की पुलिस हिरासत पर है। तबियत खराब होने की वजह से बुधवार को आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट टाल दिया गया था। साकेत कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को आफताब को चार दिन के लिए पुलिस हिरासत में दिया है।

आफताब पूनावाला को महरौली पुलिस स्टेशन से बाहर लाया गया
इसी बीच श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को महरौली पुलिस स्टेशन से बाहर लाया गया है।
उसे गाड़ी से ले जाया जा रहा है।
संभवाना जताई जा रही है कि आज उसका पॉलीग्राफ टेस्ट हो सकता है।
)
आफताब से पूछे गए 15 से 18 सवाल
पॉलीग्राफ टेस्ट का पहला चरण हो चुका है। रोहिणी स्थिति फोरेंसिक लैब में आफताब से 15 से 18 सवाल पूछे गए थे।
आफताब ने ठीक से जवाब नहीं दिए।
हालांकि पुलिस आरोपी का पॉलिग्राफी टेस्ट कराने के लिए मंगलवार को एफएसएल के कार्यालय ले गई थी
आपको बता दें कि श्रद्धा हत्याकांड मामले में रविवार को जांच के दौरान दिल्ली पुलिस को महरौली के जंगल से मानव खोपड़ी और जबड़े का हिस्सा बरामद हुआ था
जिसमें कुछ दांत भी थे।
वहीं सूत्रों का कहना था कि जंगल से मिले शव के अवशेष 27 वर्षीय श्रद्धा वालकरके हो सकते हैं।