सपना चौधरी ने फिर से बदला लुक, लाल रंग में ढा रही हैं कहर
सपना चौधरी ने फिर से बदला लुक, लाल रंग में ढा रही हैं कहर
सपना चौधरी जबसे बिग बॉस से बाहर आईं है अपने नए नए रंग में नजर आती रहती है. कुछ दिनों पहले भी सपना का एक फोटोशूट काफी वायरल हुआ था. जिसमें सपना बिल्कुल मार्डन लुक में नजर आ रही थीं. अब एक बार फिर उन्होनें अपना फोटोशूट कराया है. और इस बार भी वो पूरी ग्लैमरस लग रही हैं.
बता दें कि हरियाणा की स्टार डांसर सपना ने शो से निकलने के बाद अपना वजन कम किया था. देसी क्वीन सपना अब बिल्कुल मॉर्डन हो गई हैं. इंस्टा अकाउंट पर शेयर की गई लेटेस्ट फोटो में वे ग्लैमरस में नजर आ रही हैं.
अपने इस फोटोशूट में ये हरियाणवी बाला कहर ढाती दिख रही हैं. उनका ये नया अवतार काफी हैरान करने वाला है.
इस फोटो में सपना लाल रंग में काफी खूबसूरत लग रही हैं. और फैंस को भी उनका ये लुक काफी पसंद आ रहा है.
Photos Instagram