Sushant case : सैमुअल मिरांडा के बाद NCB के हिरासत में पंहुचे शौविक
Sushant case : सैमुअल मिरांडा के बाद NCB के हिरासत में पंहुचे शौविक
NCB के छापेमारी में अब रिया के शौविक चक्रवर्ती NCB के हिरासत में हैं, इससे पहले सैमुअल मिरांडा को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था… वहीं NCB ने रिया के घर से कई सामान भी जब्त किए हैं…

बता दें कि आज रिया और सैमुअल मिरांडा के घर NCB ने छापेमारी की …. वहीं सैमुअल मिरांडा को NCB ने हिरासत में ले लिया है…. 15 दिनों से सीबीआई इस केस की जांच कर रही है…

NCB ने सैमुअल मिरांडा के घर पर छापे मारी की है, साथ ही सैमुअल मिरांडा को हिरासत में ले लिया है… माना जा रहा है कि घर के बाद अब सैमुअल से एनसीबी ऑफिस में पूछताछ करेगी… बता दें कि सैमुअल मिरांडा का सीधा नाम इस केस से जुड़ा है, साथ ही ड्रग्स मामले में भी सैमुअल का नाम बार बार आ रहा है…

सुशांत मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं, ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद तो इस केस ने नया मोड़ ले लिया है.. और अब तक कई ड्रग्स पैडलर के नाम सामने आ चुके हैं… जैद बासित के बाद इस लिस्ट में एक नाम और सामने आया है कैज इब्राहिम….