Galaxy Watch पर कंपनी दे रही धमाकेदार ऑफर, जानिए किन-किन चीजों पर मिल रही है छूट
Galaxy Watch पर कंपनी दे रही धमाकेदार ऑफर, जानिए किन-किन चीजों पर मिल रही है छूट
होली का त्योहार नजदीक है, और ऐसे में ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने के लिए हाल ही में साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग (Samsung) ने गैलेक्सी वॉच (Galaxy Watch) के कई मॉडल्स पर जमकर छूट दे रहे हैं. इसका ऐलान भी कंपनी ने ग्राहकों के लिए कर दिया है. यही नहीं बल्कि कंपनी अपने स्मार्टवॉच पर Samsung Care+ पैकेज देने का भी वादा कर रही है. इस बारे में सैमसंग ने स्पष्ट किया है कि, ग्राहकों को Galaxy Watch की खरीद पर 11,000 तक का फायदा दिया जा सकता है.
दरअसल गैलेक्सी वॉच 3 (Galaxy Watch 3) या फिर गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 (Galaxy Watch Active 2) स्मार्टवॉच खरदीने वाले ग्रहकों को कंपनी Galaxy Buds+ केवल 1,990 रुपये में दे रही है. यही नहीं रंपनी इसी के साथ ही 4,000 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है. लेकिन ये ऑफर जितने भी बैंक हैं, उनके डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर उपलब्ध होगा.
दिलचस्प बात तो यह है कि, कंपनी ने Galaxy watch खरीदने वाले ग्राहकों के लिए 2 Samsung Care+ प्लान को लेकर ऐलान किया है. Samsung Care+ के पहली योजना के बारे में बात करें तो, इसनमें एक्सटेंडेड वारंटी मिलती है. ऐसे में जब प्रोडक्ट की वारंटी खत्म होती है, तब 1 साल की और वारंटी ग्राहकों को दी जाती है.
यही नहीं इस दौरान प्लान के मुताबिक स्मार्टवॉच में जितनी भी टेक्निकल और मैकेनिकल दिक्कतें आती हैं, उसे कंपनी की ओर से ठीक करवाया जाता है. इस प्लान को ग्राहक महज 999 रुपये में अपना बना सकते हैं.
इसके साथ ही बता दें कि, Samsung Care+ के दूसरे प्लान को कंपनी ने एक्सीडेंटल डैमेज और लिक्विड डैमेज (ADLD) का नाम दिया है, जिसके अनुसार प्लान में एक्सीडेंटल फ्रंट और बैक स्क्रीन डैमेज और लिक्विड दिक्कत होने पर एक साल तक के लिए कवर किया जाता है. इस योजना को फायदा आप सिर्फ 1,499 रुपये का भुगतान कर उठा सकते हैं. लेकिन ग्राहकों के लिए ये छूट सिर्फ 31 मार्च तक के लिए है. जिसका फायदा Samsung.com, ऑनलाइन और रिटेल स्टोर के जरिए आप उठा सकते हैं.