ईडी की राहुल से पूछताछ को लेकर संबित पात्रा ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा – कानून सबके लिए है बराबर
ईडी की राहुल से पूछताछ को लेकर संबित पात्रा ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा – कानून सबके लिए है बराबर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड केस के चलते प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम लगातार कार्रवाई और पूछताछ कर रही है। ईडी लगातार कांग्रेस के समन का विरोध कर रही है। साथ हो आपको बता दें कि ईडी की करवाई के खिलाफ कांग्रेस नेता जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।
संबित पात्रा ने कहा, राहुल गांधी को पता होना चाहिए कि ईडी का पूरा नाम प्रतर्तन निदेशालय है। यह एंटाइटलमेंट डिमांड नहीं है। उन्होंने आहे कहा कि, कांग्रेस की एक मांग है कि वो पहले परिवार से हैं और उनकी जांच पड़ताल कैसे हो सकती है? जबकि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उन्हें मुकदमे का सामना करना पड़ेगा।
इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा, देश में कोई महारानी विक्टोरिया या राजकुमार नहीं है कि जो उनकी जांच नहीं होगी। कानून सभी लोगों के लिए बराबर है। भ्रष्टाचार के लिए सभी की जांच की जा रही है। जनता नेशनल हेराल्ड घोटाले में एक परिवार की संलिप्तता और देश के धन के दुरुपयोग के बारे में जानती है।