ट्रंप के घर में नमों- नम:, दुनिया देखेगी मोदी का दम
Howdy Modi Event: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में आज 50 हजार लोगों की विशाल भीड़ को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम को ‘हाउडी मोदी‘ नाम दिया गया है. इस मौके पर पीएम मोदी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद रहेंगे. दोनों दिग्गज करीब 100 मिनट साथ रहेंगे. इस दौरान ट्रंप 30 मिनट भाषण देंगे. वहीं, एनआरजी स्टेडियम में लोगों की एंट्री शुरू हो गई है. थोड़ी देर में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत होगी.
ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम का गेट लोगों के लिए खोल दिया गया है. स्टेडियम में एंट्री के लिए लंबी लाइनें लग गई हैं. करीब एक किलोमीटर की लंबी लाइन है. अपनी बारी के लिए लोग उत्साहित हैं.
अमेरिक का ह्यूस्टन शहर पूरी तरह से मोदीमय हो गया है. हर तरफ मोदी छाए हुए हैं. आज हाउडी मोदी इवेंट की शुरुआत जन गण मन से होगी. पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप और हजारों की भीड़ के सामने एक बेहद खास बच्चा स्पर्श शाह इसकी शुरुआत करेंगे. वहीं, हाउडी मोदी के कार्यक्रम में इंडियन मुस्लिम एसोसिएशन के सदस्य भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. अमेरिका में रह रहे भारतीय मुस्लिमों का कहना है कि वो पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार हैं.