सलमान ने किया एजाज की लाइफ से जुड़े एक बड़े राज का खुलासा, रह जाएंगे दंग
सलमान ने किया एजाज की लाइफ से जुड़े एक बड़े राज का खुलासा, रह जाएंगे दंग
अग्रेसिव नेचर के कहे जाने वाले एजाज खान को बिग बॉस के घर में शांत देखकर हर कोई हैरान है…सभी जानना चाहते हैं कि आखिर उनके साथ ऐसा क्या हुआ है जो उनकी पर्सनैलिटी में इतना बदलाव आया है…बता दें इसी सिलसिले में BB14 के शनिवार के एपिसोड में सलमान खान ने खुलासा किया…
हुआ कुछ यूं था कि सलमान ने नेशनल टीवी पर एजाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच हो रही बातचीत का एक वीडियो दिखाया था.. जिसमें एजाज बता रहे थे कि उनके साथ ऐसा कुछ हुआ है जिसकी वजह से आज भी वो लड़कियों के साथ थोड़ा असहज महसूस करते हैं…
वीडियो में एजाज ने बताया कि 2011 तक, जब वो किसी भी लड़की को देखते थे.. तो उन्हें लगता था कि वे उसकी हिफाजत कर सकते हैं…लेकिन उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे वो बुरी तरह डर गए..एजाज सिद्धार्थ को बताते हैं- ‘हम लोग इंग्लिश फिल्में देखकर पले बढ़े हैं..हमें नहीं पता कि टेक्निकल रेप क्या होता है… अगर कोई लड़की कह दे कि ये मुझसे शादी का वादा कर इंटीमेट हुआ था और अब शादी नहीं कर रहा है.. तो यह रेप होता है…
तनु वेड्स मनु फिल्म की शूटिंग के दौरान मैं जालंधर में किसी के साथ रह रहा था..एजाज ने कहा कि ‘ उस वक्त ऐसा एक बहुत बड़ा कांड होते होते बच गया’… उस लड़की ने मुझे धमकी दी.. उस वजह से मुझे तनु वेड्स मनु के प्रीमियर को छोड़कर धर्मशाला जाना पड़ा…अगर मुझे कुछ होता तो पूरी फैमली पर बात आती…मेरे पिता ने कहा था कि ‘मैंने तुम्हें ऐसे नहीं पाल पोसकर बड़ा किया है कि तुम्हें कुछ हो…डैडी की वो बात सुनकर मैं टूट गया..
उससे मैंने सबक सीख लिया..अब मेरा दो एक्सट्रीम है..मैं जब भी अब किसी लड़की से बात करता हूं तो लगता है कि क्या बोलूं और दूसरा एक्सट्रीम ये है कि मुझे बहुत तेज गुस्सा आता है लेकिन मैं खुद को कुछ गलत कहने से रोक लेता हूं… मुझे लगता है कि कहीं कुछ गलत बोल दिया तो बहुत गलत हो जाएगा…
तो इस तरह सलमान ने एजाज की जिंदगी से जुड़े अहम राज का पर्दाफाश किया…
बता दें शो के शुरूआत में एजाज ने निक्की तंबोली से दोस्ती करने की कोशिश की थी.. लेकिन निक्की की बेबुनियाद बातें उन्हें बुरी लगने लगीं…फिर उन्होंने अपने को किनारे कर लिया…वहीं बीते एपिसोड में एजाज और रुबीना के बीच किसी बात को लेकर काफी बहसबाजी देखने को मिली…लेकिन अभी तक एजाज ने अपना वो भयंकर गुस्से वाला रूप नहीं दिखाया जिसके लिए वो चर्चित हैं…देखते हैं शायद आने वाले एपिसोड में एजाज का कुछ नया रूप देखने को मिले..