सैफ अली खान ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, वायरल हुआ वीडियो
सैफ अली खान ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, वायरल हुआ वीडियो
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर सैफ अली खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो वैक्सीन की पहली डेज लेकर बाहर निकलते हुए कैमरे में स्पॉट किए गए हैं. दरअसल पूरे देशभर में कोरोना महमारी की वैक्सीन का टीका लोगों को दिया जा रहा है. ऐसे में अब सेलिब्रिटीज का भी नंबर इस लिस्ट में आ गया है.
कई बड़े सेलेब्स इस अभियान का हिस्सा बन रहे हैं, और कोरोना वैक्सीन की डोज ले रहे हैं. शुक्रवार को एक्टर सैफ अली खान ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है. हालांकि उन्होंने इससे जुड़ी कोई फोटो तो साझा नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनका वीडियो जरूर वायरल हो रहा है. जिसमें वो वैक्सीन का टीका लगवाने के बाद बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं.
सैफ अली खान ने लगावाई कोरोना वैक्सीन
दरअसल कि वायरल वीडियो में सैफ टीकाकरण प्रक्रिया के बाद अपनी गाड़ी की तरफ जा रहे हैं. इस दौरान सैफ ब्लू कलर के कुर्ते और ग्रे ट्राउजर में पहुंचे हुए थे, और जाते वक्त उन्होंने कैजुअल लुक में कैमरे की तरफ हाथ हिलाते हुए गाड़ी में बैठे और रवाना हो गए. वैक्सीन लगवाने के लिए एक्टर मुंह पर रेड कलर का कपड़ा बांधकर कोरोना की पहली डोज लगवाने के लिए पहुंचे हुए थे.
जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है कि, एक्टर ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्लैी क्स में कोरोना का टीका लगवाया है. जिस वक्त वो कोरोना वैक्सीन की डोज लेने पहुंचे थे तब काफी लोग लाइन में खड़े हुए थे.