बिग बॉस में राहुल वैद्य ने किया शादी के प्रपोज, मिला ये जवाब

बिग बॉस में राहुल वैद्य ने किया शादी के प्रपोज, मिला ये जवाब

Bigg boss में आए दिन कुछ न कुछ एक्साइटिंग होता रहता है, ऐसा ही कुछ दिखा अपकमिंग एपिसोड के एक प्रोमो में जहाँ शो के कंटेस्ट राहुल ने नेशनल टीवी पर अपने प्यार का इजहार किया. उन्होंने पब्लिकली अपनी लेडीलव दिशा परमार संग रिलेशन को नेशनल टेलीविजन पर न सिर्फ ऑफिशियल किया बल्कि उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया.

https://www.instagram.com/tv/CHcOsS0KcSD/?igshid=19j9ljmt5fna

इस खास प्रोमो में दिखाया गया है कि कैसे राहुल ने दिशा के जन्मदिन को खास बनाने के लिए सभी कंटेस्टेंट के सामने वो दिशा को बर्थडे विश किया और उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया. ऐसा करते हुए वो काफी नर्वस नजर आए. लेकिन अब उनकी लेडी लव ने भी उन्हें जवाब दे दिया है.

https://www.instagram.com/p/CHa6641AJ1_/?igshid=1u8tfn7yl244a

बता दें कि दिशा के बर्थडे पर उनकी फ्रेंड ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनकी एक दोस्त दिशा से पूछती कि तुम खुश हो? क्या वे सब इसकी वजह हैं? ऐसे में दिशा कहती हैं यकीनन ही इसके बाद वो शर्माते हुए अपना मुंह पीछे कर लेती हैं

https://www.instagram.com/reel/CHcodONB79d/?igshid=u9degzasg3p9

अब इस वीडियो से तो साफ जाहिर हो रहा है कि न. सिर्फ रिहाई बल्कि दिशा भी इस रिश्ते को ऑफिसियल करना चाहती हैं और वो इस रिलेशनशिप में काफी खुश हैं.

Pratiksha

A multi-talented girl possesses a degree in mass communications who is proficient in anchoring and writing content. She has experience of 3 years of working in various news channels like India TV, News 1 India, FM news, and Aastha Channel and her expertise lies in writing for multiple requirements including news, blogs, and articles. Follow@Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *