PM मोदी ने देखा चेन्नई टेस्ट मैच, ट्विटर पर तस्वीर साझा करते हुए लिखी ऐसी बात
PM मोदी ने देखा चेन्नई टेस्ट मैच, ट्विटर पर तस्वीर साझा करते हुए लिखी ऐसी बात
भारत के पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूं ही लोगों के बीच चर्चा का विषय नहीं बने रहते हैं, अक्सर उनके नए अंदाज दर्शकों को अपनी तरफ खींच लेते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए जब उन्हों टेस्ट मैच की तस्वीर साझा की, तो फैंस ने जमकर लाइक किया.
दरअसल बीते रविवार को जहां देशभर में एक तरफ वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जा रहा था, तो वहीं दूसरी तरफ चेन्नई में दूसरे टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी खेली जा रही थी.
इस दौरान पीएम मोदी भी चेन्नई के दौरे पर पहुंचे थे, वो हेलिकॉप्टर के जरिए चेन्नई का भ्रमण कर रहे थे. इस दिन एमए चिदंबरम स्टेडियम के पास से जब उनका हेलीकॉप्टर गुजरा तो उन्होंने भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच को भी देखा, और स्टेडियम की एक तस्वीर भी क्लिक करते हे उसे अपने ऑफिशियल ट्विटर से पोस्ट की.
दिलचस्प बात तो यह थी कि, इस तस्वीर को पीएम मोदी ने अपने अकाउंट से ट्वीट करते हे लिखा कि, आसमान से इस रोमांचक मुकाबले का दृश्य देखा. बता दें कि, रविवार को टेस्ट मैच का दूसरा दिन था. अस मुकाबले में टॉस जीतकर विराट रोहली ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, पहली पारी में टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 92 ओवर में 329 रन बनाए थे.
इस लक्ष्य में सिर्फ रोहित शर्मा के ही 161 रन शामिल है. 329 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम दूसरे दिन का खेल समाप्त होने से पहले ही महज 134 रन पर ऑलआउट हो गई थी. फिलहाल भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतर चुकी है, और शुभमन गिल के रूप में टीम को पहला झटका भी लगा चुका है. लेकिन क्रीज पर रोहित शर्मा के साथ पुजारा बरकरार हैं.