भारत में Signal एप की मची धूम, पीछे छूटा व्हाट्सएप
भारत में Signal एप की मची धूम, पीछे छूटा व्हाट्सएप
व्हाट्सएप की ओर से जारी किए गए नए टर्म्स और कंडीशंस ने यूजर्स की रातों की नींद उड़ा दी है. जिस से व्हाट्सएप अपनमी दादागिरी दिखा रहा है, उसे देखकर अब हर शख्स हैरानी में है, यही वजह भी है कि, अब व्हाट्सएप को छोड़ लोग दूसरे एप की तरफ भाग रहे हैं, जो यबूजर्स की प्राइवेसी को पब्लिक न करें.
दरअसल हाल ही Whatsapp ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट किया है. जिसके मुताबिक पॉलिसी 8 फरवरी से लागू हमेशा के लिए लागू की जाएगी. इस पॉलिसी के अनुसार वॉट्सऐप यूजर डेटा पर पहले ज्यादा नजर रखी जाएगी. यहां तक कि अब व्हाट्सएप ने यूजर्स का डेटा फेसबुक से भी साझा करने की बात कही है. यदि यूजर्स ने नई पॉलिसी को नहीं माना तो उन्हें अपना अकाउंट डिलीट करना पड़ेगा. ऐसे में Signal ऐप की निकल पड़ी है और लोग इसकी तरफ खिंचे आ रहे हैं.
वॉट्सऐप की नई पॉलिसी स, परेशान यूजर्स ने अब प्राइवेसी फोकस्ड ऐप Signal में शिफ्ट करना शुरू कर दिया है. खास बात तो यह है कि, व्हाट्सएप की चोतावनी के बाद अब ये ऐप भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में ऐपल के ऐप स्टोर में टॉप फ्री ऐप बन गया है. खास बात तो यह है कि Signal ने ऐपल ऐप स्टोर के टॉप फ्री ऐप्स के चार्ट को लेकर हाल ही में एक ट्वीट भी किया है. जिसमें आप देख सकते हैं कि वाकई एप नंबर की पोजिशन पर पहुंच गया है. इससे यह जाहिर होता है कि, भारत में Signal ने WhatsApp को पीछे छोड़ दिया है.
सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि, जर्मनी से लेकर फ्रांस, ऑस्ट्रिया, फिनलैंड, हॉन्ग कॉन्ग और स्विटजरलैंड में भी सिग्नल ने जबरदस्त बाजी मारते हुए वॉट्सऐप को आइना दिखाया है. यहां तक कि, हंगरी और जर्मनी में Signal गूगल प्ले स्टोर में भी टॉप फ्री ऐप के रूप में देखा जा रहा है.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट की माने तो, सेंसर टॉवर के डेटा से ये जानकारी निकलकर सामने आई है कि, Signal ऐप को बीते दो दिन में एंड्रॉयड और iOS डिवाइसेज में 100,000 से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है. इसके साथ ही जारी रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि, साल 2021 के पहले वीक में वॉट्सऐप के नए इंस्टॉलेशन में 11 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. Signal को लोग इसलिए भी डाउनलोड कर रहे हैं क्योंकि यूजर्स वॉट्सऐप का अल्टरनेटिव तलाश रहे हैं.