Navratri 1st Day 2022: ऐसे करें मां शैलपुत्री को प्रसन्न

Navratri 1st Day 2022: ऐसे करें मां शैलपुत्री को प्रसन्न

Navratri 1st Day 2022: नवरात्र भक्ति और साधना का नौ दिवसीय महापर्व है, 9 दिनों में मां आदिशक्ति के नौ स्वरूपों का तेज हर भक्त के जीवन को सुखमय बना देता है… जगजननी मां दुर्गा हमें 9 रूपों में दर्शन देती हैं, मां जगदंबा के नौ निराले रूप में पहला रूप पर्वतराज हिमालय की पुत्री पार्वती के स्वरूप में साक्षात मां शैलपुत्री का होता है… वृषभ पर सवार देवी

शैलपुत्री जी नवरात्र के प्रथम दिन हमारे घर में पधारती हैं…

Navratri 2021: नवरात्रि के पहले दिन करें मां शैलपुत्री की पूजा, रखें इन  बातों का ध्यान - navratri 2021 First day 7 october mata shailputri puja  vidhi bhog tlifd - AajTak

मां शैलपुत्री की कथा

हाथ में कमल एवं त्रिशूल लिए मां हिमालय पर विराजमान हैं…

मां शैलपुत्री के माथे पर विराजमान मुकुट चारों दिशाओं को प्रकाशित कर रहा है…

मुख पर कांति संपूर्ण ब्रह्मांड को अलौकिक आभा प्रदान कर रही है….


मां शैलपुत्रि दर्शन मात्र से सौभाग्य एवं शांति की प्राप्ति होती है…

ऐसी मान्यता है कि माँ शैलपुत्री जी के पूजन एवं व्रत से समस्त सुख प्राप्त होते हैं तथा मनोवांछित फल की भी प्राप्ति होती है।

मां शैलपुत्री को सफेद वस्त्र अतिप्रिय हैं। ऐसे में नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा को सफेद वस्त्र या सफेद पुष्प अर्पित करना चाहिए।

इसके साथ ही सफेद बर्फी या मिठाई का भोग लगाना शुभ माना जाता है।

Chaitra Navratri Day 1: Maa Shailputri puja vidhi, ghatasthapana muhurat -  Hindustan Times

पूजाविधि

नवरात्र के प्रथम दिन सूर्योदय से पूर्व उठें। फिर स्नानादि के पश्चात स्वच्छ वस्त्र धारण करें।


अब एक चौकी पर लाल वस्त्र बिछाकर माँ शैलपुत्री जी की तस्वीर स्थापित करें।


गंगाजल से स्थान को पवित्र कर धूप, दीप एवं अगरबत्ती प्रज्वलित कर शुभ मुहूर्त में घटस्थापना करें।


कलश स्थापना करने बाद माता शैलपुत्री जी के रूप का ध्यान करें तथा व्रत का संकल्प लें।


शैलपुत्री माता की कथा, आरती, दुर्गा चालीसा, दुर्गा स्तुति तथा दुर्गा स्तोत्र का पाठ करें।


पूजा संपन्न करने के बाद मां को फल-मिठाई का भोग लगाएं।


इस प्रकार विधिवतपूर्ण पूजा,आराधना करने से मां शैलपुत्री जी प्रसन्न होती हैं व भक्तगणों को अपना आशीर्वाद व स्नेह प्रदान करती हैं।

Pratiksha

A multi-talented girl possesses a degree in mass communications who is proficient in anchoring and writing content. She has experience of 3 years of working in various news channels like India TV, News 1 India, FM news, and Aastha Channel and her expertise lies in writing for multiple requirements including news, blogs, and articles. Follow@Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *