मुंबई पुलिस ने किया फर्जी TRP वाले चैनलों का पर्दाफाश, हिरासत में लिए दो चैनलों के मालिक
मुंबई पुलिस ने किया फर्जी TRP वाले चैनलों का पर्दाफाश, हिरासत में लिए दो चैनलों के मालिक
मुंबई पुलिस ने टीवी चैनलों की टीआरपी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा है…इस सिलसिले में दो चैनल्स के मालिक को भी हिरासत में लिया गया है…बताया जा रहा है कि चैनल के खातों को सीज किया जा सकता है… मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा कि ज्यादा विज्ञापन की होड़ में टीआरपी का खेल खेला जा रहा था…
मुंबई पुलिस कमिश्नर ने बताया कि चैनल पैसे के बल पर अपनी टीआरपी बढ़ाता था…इसके लिए लोगों को पैसे तक दिए जाते थे…उनका दावा है कि बंद घरों में टीवी चलता रहता था और यहां तक कि अनपढ़ लोगों के घरों में भी अंग्रेजी चैनल देखा जाता था…परमबीर सिंह ने बताया कि जिन घरों में TRP मीटर लगे थे, उन्हें एक ही चैनल देखने के लिए पैसे दिए जाते थे…
ताजा खबरों की मानें तो मुंबई पुलिस ने BARC को नोटिस भेज दिया गया है…कहा जा रहा है कि जिस गवाह का बयान भेजा गया है उसे चैैनल देखने के लिए घूस दी गई थी…
इसके अलावा चैनल की पैरेंट कंपनी के दो निदेशक नाम शाामिल हैं- ऐसे में अब कहा जा रहा है कि जांच आगे बढ़ने पर मुंबई पुलिस चैैनल के मालिक से पूछताछ करेगी…